हल्द्वानी: होला मोहल्ला पर गुरुद्वारा में सजाया गया ‍‍विशेष दीवान

हल्द्वानी, अमृत विचार। गुरुद्वारा गुरुनानकपुरा में सोमवार को होला महल्ला के उपलक्ष्य पर विशेष गुरमति दीवान सजाए गए। कार्यक्रम में देहरादून से पधारे जसप्रीत सिंघ ने समूह संगत को मानवता की सेवा, प्रभु के सिमरन, परोपकार और गुरु की बाणी के रंग में रंगने का संदेश दिया। पंथ प्रसिद्ध कुलदीप सिंघ ने कीर्तन गायन करके …

हल्द्वानी, अमृत विचार। गुरुद्वारा गुरुनानकपुरा में सोमवार को होला महल्ला के उपलक्ष्य पर विशेष गुरमति दीवान सजाए गए। कार्यक्रम में देहरादून से पधारे जसप्रीत सिंघ ने समूह संगत को मानवता की सेवा, प्रभु के सिमरन, परोपकार और गुरु की बाणी के रंग में रंगने का संदेश दिया। पंथ प्रसिद्ध कुलदीप सिंघ ने कीर्तन गायन करके भाव विभोर कर दिया और सभी को प्रभु की भक्ति के रंग में रंगने की प्रेरणा दी। इस दौरान मुख्य अतिथि एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान में सहयोग करने और युवाओं के नशा मुक्त समाज बनाने में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया। गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की ओर से एसपी सिटी डॉ. चंद्र को को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस दौरान में समिति के अध्यक्ष अमरजीत सिंघ बिंद्रा ने बताया कि होला महल्ला पर्व गुरुगोविंद सिंघ ने 16वीं सदी में शुरू किया था। जिसका अर्थ होला यानी हमला और मोहल्ला यानी स्थान, पूरा अर्थ यानी हमले का स्थान, जिसमें अत्याचार से लड़ने के लिए सिख फौजों को दो समूहों में बांट कर युद्ध का अभ्यास कराया जाता था। इसके साथ ही गुरबाणी के माध्यम से प्रभु के रंग से आत्मा को रंगने का कार्य किया जाता था।

कार्यक्रम में मुख्य ग्रंथी ठाकुर सिंघ, सतपाल सिंघ गुजराल, अमरजीत सिंघ सेठी, रणजीत सिंघ आंनद, विजयंत पाल सिंघ, सुखमनी साहिब सेवा सोसायटी के मुख्य सेवादार सुरजीत सिंह सेठी, दलीप सिंह, बलवंत सिंघ, अंगपाल सिंघ, हरपाल सिंघ, सविंदर कौर आदि मौजूद रहे।

 

ताजा समाचार