मुरादाबाद: इस बार हर्बल रंगों से खेलेंगे होली, मनाएंगे जश्न

मुरादाबाद,अमृत विचार। होली की छटा, माहौल और उत्साह सब कुछ इस बार अलग अंदाज में होगा। इसको लेकर लोगों ने अपनी तैयारी कर ली है। कोई हर्बल तो कोई टेसू के फूलों से बने रंगों से एक-दूसरे को सराबोर करेगा, तो कोई होली के गीतों पर थिरकता नजर आएगा। ऐसे में बच्चों से लेकर बुजुर्ग …
मुरादाबाद,अमृत विचार। होली की छटा, माहौल और उत्साह सब कुछ इस बार अलग अंदाज में होगा। इसको लेकर लोगों ने अपनी तैयारी कर ली है। कोई हर्बल तो कोई टेसू के फूलों से बने रंगों से एक-दूसरे को सराबोर करेगा, तो कोई होली के गीतों पर थिरकता नजर आएगा। ऐसे में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक होली के जश्न में डूबने को बेताब हैं। हर साल शहर की सड़कों पर गाजे-बाजे के साथ ही डीजे की धुन पर लोग नाचते-गाते नजर आते हैं। लेकिन, इस बार थोड़ा अलग ही नजारा देखने को मिलने वाला है।
कोरोना के चलते इस बार लोग होली सादगी के साथ मनाने वाले हैं। अब तक लोग रसायनिक रंगों और गुलाल का प्रयोग करते नजर आते थे, लेकिन अब कुछ सालों से लोग होली पर अपनी त्वचा को ध्यान में रखते हुए हर्बल रंगों व गुलाल का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं। वहीं शहर के समाजसेविकाओं का कहना है कि हर साल समूहिक रूप से होली का पर्व मनाया जाता था, लेकिन इस बार कोरोना के नियमों का पालन करते हुए होली मनाएंगे। वहीं, कुछ का कहना है कि अपनों के साथ ही जरूरतमंदों के बीच जाकर होली मनाने में आनंद आता है।
डा.सीपी सिंह ने कहा कि होली का पर्व प्रेम, सौहार्द और आपसी सामंजस्य का पर्व है। इस त्योहार में विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री बनती है। ऐसे में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। कोरोना से बचें। बाजार से बनी खाद्य सामग्रियों का उपयोग कम से कम करें। साथ ही त्वचा की देखभाल करें। इसके लिए हर्बल रंगों का प्रायोग करें।
समाजसेवी शाशि शाह ने कहा कि इस बार कोरोना के चलते अपने-अपने घर पर ही होली मनाएंगे। पहले रसायनिक रंगों का प्रयोग किया जाता था, लेकिन अब हर्बल रगों का प्रयोग कर रहे हैं। कुछ महिलायें पार्क में इकट्ठा होकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली मनायेंगीं।
समाजसेवी रिमझिम खंडेलवाल ने कहा कि होली काफी अच्छी लगती है। इस दिन लोग ही नहीं बल्की पूरा शहर एक गुलाबी रंगों में रंग जाता है। ऐसे में हम लोगों को अपनों सहित जरूरमंदों के साथ मिलकर होली मनाना काफी पसंद है।
समाजसेवी शिखा जैन ने कहा कि कई सालों से हम होली सामूहिक रूप से मनाते आ रहे हैं। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण होली अपने ही घर में मनायेंगे। साथ ही सभी से अपील करती हूं कि सभी ज्यादा से ज्यादा हर्बल रंगों का प्रयोग करें।