बागेश्वर: कपकोट के 190 गांवों की बिजली हुई गुल

बागेश्वर: कपकोट के 190 गांवों की बिजली हुई गुल

बागेश्वर, अमृत विचार। ऊर्जा निगम की लाइन में चीड़ के पेड़ मुसीबत बनकर टूट रहे हैं। गुरुवार की देर शाम एक पेड़ कपकोट जाने वाली 33000 वोल्ट की मुख्य लाइन में गिर गया। इससे कपकोट तहसील के 190 गांवों की बिजली गुल हो गई। बिजली के अभाव में लोगों की होली फीकी हो गई। कई …

बागेश्वर, अमृत विचार। ऊर्जा निगम की लाइन में चीड़ के पेड़ मुसीबत बनकर टूट रहे हैं। गुरुवार की देर शाम एक पेड़ कपकोट जाने वाली 33000 वोल्ट की मुख्य लाइन में गिर गया। इससे कपकोट तहसील के 190 गांवों की बिजली गुल हो गई। बिजली के अभाव में लोगों की होली फीकी हो गई। कई गांव के लोगों ने रात को गाई जाने वाली होलियों का कार्यक्रम स्थगित कर दिया। शुक्रवार को आपूर्ति सुचारू हो पाई।

मालूम हो कि पिछले एक सप्ताह के भीतर बिजली के लाइन में पेड़ गिरने की चौथी घटना हो गई। पहले कौसानी, फिर मनकोट, बनलेख में चीड़ के पेड़ लाइनों में गिर चुके हैं। गुरुवार को देर शाम गड़ियाचौरा के पास चीड़ का पेड़ टूटकर बिजली की लाइन में गिर गया। इससे कपकोट के गांवों की बिजली गुल हो गई।

ग्रामीणों ने इसकी जानकारी ऊर्जा निगम को दी। इसके बाद रात में विभागीय कर्मचारी लाइन की मरम्मत में जुड़ गए। शुक्रवार की सुबह आपूर्ति सुचारू हो पाई। लोगों ने अंधेरे में रात काटी। लंबे समय तक बिजली नहीं रहने से लोगों के मोबाइल फोन ऑफ हो गए। बिजली के उपकरण शोपीस बनकर रह गए। इधर ऊर्जा निगम के ईई भाष्कर पांडेय ने बताया कि आपूर्ति बहाल हो गई है।