संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे करण जौहर, जुलाई में होगा फिल्म का ऐलान

मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर, अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर को लांच करने जा रहे हैं। करण जौहर कई स्टारकिड्स को अपने धर्मा प्रॉडक्शंस के बैनर तले लॉन्च कर चुके हैं। करण जौहर अब संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर को बतौर अभिनेत्री लॉन्च करने जा रहे हैं। View this post on Instagram …
मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर, अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर को लांच करने जा रहे हैं।
करण जौहर कई स्टारकिड्स को अपने धर्मा प्रॉडक्शंस के बैनर तले लॉन्च कर चुके हैं। करण जौहर अब संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर को बतौर अभिनेत्री लॉन्च करने जा रहे हैं।
करण जौहर ने उनके लॉन्चिंग की घोषणा सोशल मीडिया पर की है। करण जौहर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ‘हमारी फैमिली में एक और ब्यूटीफुल एडिशन हुआ है। डीसीए स्क्वॉड में आपका स्वागत है शनाया कपूर।
उनका उत्साह और मेहनत गजब की है। हमारे साथ शामिल हों और उन पर अपना प्यार और आशीर्वाद बरसाएं क्योंकि वह अपनी पहली फिल्म धर्मा प्रॉडक्शंस के साथ इस जुलाई में शुरू करने जा रही हैं।
सनी देओल के बेटे राजवीर को लांच करेंगे सूरज बड़जात्या
मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार सूरज बड़जात्या, सनी देओल के बेटे राजवीर को लांच करने जा रहे हैं। सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल के बाद, उनके छोटे बेटे राजवीर देओल भी अपने फिल्म डेब्यू के लिए तैयार हैं। करण देओल को सनी देओल ने खुद लांच किया था। करण देओल ने फिल्म पल पल दिल के पास है से अपने करियर की शुरुआत की है अब उनके छोटे भाई राजवीर भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है सूरज बड़जात्या की फिल्म से राजवीर डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म को सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश बड़जात्याय निर्देशित करेंगे जो उनकी भी डेब्यू फिल्म होगी। फिल्म में कई युवा किरदार होंगे।