महराजगंज: नगर मे हो रही चोरियों से आहत व्यापारी सड़क पर उतरे, किया विरोध प्रदर्शन

महराजगंज: नगर मे हो रही चोरियों से आहत व्यापारी सड़क पर उतरे, किया विरोध प्रदर्शन

अमृत विचार, महराजगंज। जनपद के नौतनवा कस्बे में लगातार हो रही चोरियों से निजात पाने को व्यापारी ने शुक्रवार को नौतनवा पुलिस के विरोध में सड़क पर उतर गए। व्यापारियों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर नगर में बाइक जुलूस निकाला और जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। शुक्रवार की सुबह करीब 10:00 बजे उत्तर …

अमृत विचार, महराजगंज। जनपद के नौतनवा कस्बे में लगातार हो रही चोरियों से निजात पाने को व्यापारी ने शुक्रवार को नौतनवा पुलिस के विरोध में सड़क पर उतर गए। व्यापारियों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर नगर में बाइक जुलूस निकाला और जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। शुक्रवार की सुबह करीब 10:00 बजे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष संतोष जायसवाल के नेतृत्व में नौतनवा के व्यापारी सड़क पर उतर गए और चोरियों के खुलासे की मांग करने लगे।

व्यापारियों ने कहा की नौतनवा नगर में लगातार चोरियां हो रही है लेकिन अभी तक पुलिस चोरियों का खुलासा करने में नाकाम रही है। व्यापारी स्थानीय कस्बे के जायसवाल मोहल्ले से एक बाइक जुलूस निकालकर नगर के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण करते हुए नौतनवा थाने गए और प्रदर्शन कर विरोध जताया।व्यापारियों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि नगर में लगातार बाइक चोरियों का सिलसिला थम नहीं रहा है। पुलिस मुकदमा भी नहीं दर्ज कर रही है। केवल व्यापारियों को आश्वासन का घूंट पिलाया जा रहा है, जिससे आहत होकर हमें सड़क पर उतरना पड़ा है।

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने थानाध्यक्ष नौतनवा राजेश कुमार पांडे को एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि अभी तक कस्बे में लगभग 30 से भी अधिक मोटरसाइकिलों की चोरियां हो चुकी है। अगर प्रशासन द्वारा जल्द ही चोरों का पता नही लगाया गया और उन पर जल्द कोई कार्यवाही नहीं की गई तो इसके खिलाफ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल धरना प्रदर्शन करने के लिये बाध्य होगा।

इस मौके पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि युवा जिला अध्यक्ष संतोष अग्रहरी, नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल, ओम प्रकाश जायसवाल, विंद्यचल अग्रहरि, बद्री अग्रहरि, अनिल श्रीवास्तव, बंटी श्रीवास्तव, उमेश बेरीवाला, रवि मद्धेशिया, ठाकुर सोनी, सूरज खान, मनोज कासौधन, राहुल वर्मा आदि उपस्थित रहे।

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर