मुरादाबाद: महापौर विनोद अग्रवाल के संक्रमित होने के बाद हड़कंप, प्रतिनिधि सहित 70 ने कराई कोरोना जांच
मुरादाबाद। महापौर विनोद अग्रवाल के कोरोना पाजिटिव होने के बाद हड़कंप मच गया है। बीते दिनों जो-जो लोग उनके साथ थे, उन्हें संक्रमण को लेकर चिंता सताने लगी है। रविवार को काफी संख्या में पार्षदों, स्टाफकर्मियों और मेयर प्रतिनिधियों ने कोरोना की जांच के लिए नमूना दिया है। इनकी संख्या 70 से अधिक बताई जा …
मुरादाबाद। महापौर विनोद अग्रवाल के कोरोना पाजिटिव होने के बाद हड़कंप मच गया है। बीते दिनों जो-जो लोग उनके साथ थे, उन्हें संक्रमण को लेकर चिंता सताने लगी है। रविवार को काफी संख्या में पार्षदों, स्टाफकर्मियों और मेयर प्रतिनिधियों ने कोरोना की जांच के लिए नमूना दिया है। इनकी संख्या 70 से अधिक बताई जा रही है। इन सभी के नमूने जांच के लिए जिला अस्पताल की कोरोना टेस्टिंग लैब भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने तक सभी को क्वारंटाइन रहने को कहा गया है।
महापौर विनोद अग्रवाल बीते मंगलवार को नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन शहर में थे। विकास की 60 योजनाओं का उन्होंने लोकार्पण और शिलान्यास किया था। इस दौरान महापौर विनोद अग्रवाल के साथ निगम अधिकारी, पार्षद व कई भाजपा नेता भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान शारीरिक दूरी का खास ध्यान नहीं रखा गया था। महापौर के संक्रमित होने के बाद कार्यक्रम के दौरान जो लोग भी मौजूद थे, उनमें खलबली मच गई है।
महाशिवरात्रि पर्व पर दिल्ली रोड पर महाकालेश्वर मंदिर में भी पूजन के दौरान उनके साथ काफी संख्या में लोग थे। बताते हैं कि उन्हें गले में खराश और जुकाम की समस्या थी। संक्रमण की शंका पर उन्होंने शनिवार को जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट देर रात पाजिटिव आई। संक्रमित होने की खबर जैसे ही वायरल हुई, उनके साथ रहे लोगों में घबराहट पैदा हो गई।
इस अवधि में उनसे जो भी मिला, वह कोरोना जांच के लिए पीलीकोठी स्थित कैंप कार्यालय पहुंच गया। यहां पार्षद सरदार डिंपल सिंह अश्क, कुलदीप नारायण, योगेंद्र रस्तोगी, विद्याशरण शर्मा, कमला वर्मा, पप्पी पाल, अर्चना शर्मा, रुचि चौधरी, गौरव श्रीवास्तव, मनोरमा सैनी, अंजलि राजपूत, दिनेश सिसोदिया, डा. पुनीत गुप्ता, डा. जगदीश कश्यप, माया सैनी, दिनकर गोयल, प्रतिनिधि चंद्रशेखर शर्मा, सुदेश शुक्ला और कैंप कार्यालय स्टाफ के 10 लोगों सहित करीब 45 ने कोरोना जांच कराई। नोडल अधिकारी डा. डीके प्रेमी ने बताया कि शनिवार को 25 लोगों के नमूने लिए गए थे। सभी सेंपल जिला अस्पताल की आरटीपीसीआर लैब में भेजे गए हैं। सोमवार तक उनकी रिपोर्ट आएगी।
कोरोना सेकारोबारी की मां की मौत, एक और वृद्ध संक्रमित
ठाकुरद्वारा के एक सर्राफा व्यापारी की मां ने संक्रमित होने के बाद दम तोड़ दिया। इस साल की यह दूसरी मौत है, जिसमें कोरोना संक्रमण कारण बना है। इससे पहले ठीक एक महीना पूर्व एक अधेड़ की भी संक्रमित होने के बाद मौत हो गई थी। वहीं एक वृद्ध भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। जनपद में अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या 25 हो गई है। ठाकुरद्वारा के फतेहउल्लाह गंज के रहने वाले एक सर्राफा व्यापारी की 65 वर्षीय मां का स्वास्थ्य 20 दिनों से खराब चल रहा था। उन्हें आठ मार्च को टीएमयू में भर्ती कराया गया था। नमूना लेकर जांच की गई तो दूसरे दिन रिपोर्ट पाजिटिव आई। टीएमयू की रिपोर्ट के अनुसार इसके अलावा उन्हें सेप्सिस और निमोनिया भी था। रविवार की दोपहर करीब पौने तीन बजे उनकी मौत हो गई। इससे पहले 14 फरवरी को दीनदयाल नगर के रहने वाले एक व्यापारी ने भी संक्रमित होने के बाद दम तोड़ दिया था। वहीं एक बुजुर्ग और कोरोना की चपेट में आया है। 75 वर्षीय यह वृद्ध ठाकुरद्वारा के ही ढकिया के रहने वाले हैं। इनके नमूने की जांच ट्रू-नेट लैब में की गई थी। नोडल अधिकारी डा. डीके प्रेमी के अनुसार सक्रिय मामलों की संख्या दो दर्जन से अधिक हो गई है।
व्यापारी के परिवार की भी हुई जांच
मां की मौत होने के बाद सर्राफा व्यापारी के परिवार की भी कोरोना जांच कराई गई है। महिला के तीन बेटे हैं। उनमें से एक बेटे के साथ वह ठाकुरद्वारा में रहती थीं, जबकि उनका एक बेटा उत्तराखंड के काशीपुर व दूसरा मेरठ में है। स्वास्थ्य विभाग ने अभी महिला के साथ रह रहे बेटे, बहू व नाती का नमूना जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है।