महराजगंज: इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के निर्माण से क्षेत्र का होगा विकास, किसान करें सहयोग- अपर आयुक्त
अमृत विचार, महराजगंज। भारत नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट की भूमि के अधिग्रहण की जांच के लिए पहुंचे अपर आयुक्त गोरखपुर ने अधिग्रहित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट भूमि का अवलोकन किया। किसानों के साथ भारत नेपाल सीमा के बॉर्डर तक गए और पूरी जानकारी ली। शनिवार की दोपहर अपर आयुक्त प्रशासन गोरखपुर …
अमृत विचार, महराजगंज। भारत नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट की भूमि के अधिग्रहण की जांच के लिए पहुंचे अपर आयुक्त गोरखपुर ने अधिग्रहित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट भूमि का अवलोकन किया। किसानों के साथ भारत नेपाल सीमा के बॉर्डर तक गए और पूरी जानकारी ली।
शनिवार की दोपहर अपर आयुक्त प्रशासन गोरखपुर अजय कांत सैनी, एसडीएम महाराजगंज अविनाश कुमार, एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार, लेखपाल, कानूनगो सहित पूरी टीम के साथ पहले सोनौली नगर पंचायत के तिलहवां गांव के पास पहुंचे और अधिग्रहित भूमि का अवलोकन किया। उसके उपरांत वह डांडा नदी तक गए और पूरी स्थिति की जानकारी ली।
अजय कांत सैनी अपर आयुक्त प्रशासन गोरखपुर ने बताया कि इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट की भूमि मुआवजे की मांग को देखते हुए भूमि अधिग्रहण में जो अड़चनें आ रही हैं उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। किसानों को संतुष्ट करने की पूरी कोशिश की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के निर्माण से क्षेत्र का विकास होगा किसानों को सरकार का सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर क्षेत्रीय किसान भी मौजूद रहे।