अमेठी: होली-रमजान का सामान जला...मिठाई की दो मंजिला दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

अमेठी: होली-रमजान का सामान जला...मिठाई की दो मंजिला दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

तिलोई/अमेठी, अमृत विचार: तिलोई कस्बे में स्थित राशिद की मिठाई की दुकान में सोमवार की रात करीब पौने 10 बजे भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ। इस घटना ने होली और रमजान के मौके पर मिठाई और सेवई की भारी खपत को देखते हुए व्यापारियों और दुकानदारों को चिंता में डाल दिया है।

दुकान में रखी मिठाइयों और सेवई की भारी मात्रा जलकर खाक हो गई। आग इतनी तेज थी कि वह दुकान की पहली मंजिल तक फैल गई। स्थानीय लोगों ने निजी स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की विकरालता के आगे वे नाकाम साबित हुए। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जो करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।

इस घटना ने एक महत्वपूर्ण सवाल खड़ा कर दिया है कि दुकान में आग कैसे लगी, जबकि दुकान में बिजली का कनेक्शन नहीं था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन आग की वास्तविक वजह का पता अभी तक नहीं चल पाया है। इस हादसे से लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है, जो व्यापारियों के लिए एक बड़ा धक्का साबित हो सकता है।

इस समय घटनास्थल पर सैकड़ों लोग जमा हैं और स्थानीय प्रशासन मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है। तिलोई में होली और रमजान के त्योहारों की शुरुआत के साथ ही यह हादसा लोगों के लिए एक बड़ा शॉक साबित हुआ है, जिससे दुकानदारों में चिंता का माहौल है।

ये भी पढ़ें- अमेठी: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल

ताजा समाचार

आप हमारे दिल के करीब हैं... PM मोदी ने सुनीता विलियम्स को लिखा पत्र, भारत आने का दिया निमंत्रण
टाटा मोटर्स देने जा रहा है लोगों को बड़ा झटका, अप्रैल से यात्री वाहनों की कीमतों में होगी बढ़ोतरी
नागपुर हिंसा को सीएम फडणवीस ने बताया साजिश, कहा- भीड़ ने चुनिंदा घरों को निशाना बनाया
निजी स्कूलों को टक्कर देंगे उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल, 1.30 करोड़ की लागत से बना स्मार्ट
दलाल स्ट्रीट ‘रक्तरंजित’ हो गया है... शेयर बाजार में लगातार गिरावट पर कांग्रेस ने जताई चिंता, सरकार से की यह अपील
Bareilly News : बरेली में 11 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले पुलिस ने पांच को पकड़ा