बरेली: चलती स्कूटी में लगी आग, 45 हजार रुपये भी जले

अमृत विचार, बरेली। आईजी कार्यालय के पास शनिवार को चलती स्कूटी में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। स्कूटी सवार दंपति ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। तेज लपटों से स्कूटी जलकर राख हो गई। बताया जाता है कि स्कूटी की डिग्गी में रखे …
अमृत विचार, बरेली। आईजी कार्यालय के पास शनिवार को चलती स्कूटी में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। स्कूटी सवार दंपति ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। तेज लपटों से स्कूटी जलकर राख हो गई। बताया जाता है कि स्कूटी की डिग्गी में रखे करीब 45 हजार रुपये भी जल गए।
बारादरी थाना क्षेत्र के पुराना शहर निवासी बनवारी लाल नगर निगम के टैक्स विभाग से सेवानिवृत हुए थे। पिछले दिनों उन्होंने एक प्लाट खरीदा था। शनिवार को वह पत्नी के साथ स्कूटी से रजिस्ट्री कार्यालय जा रहे थे। जैसे ही आईजी कार्यालय से आगे पहुंचे, अचानक स्कूटी में आग लग गई। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप ले लिया।
दंपति ने स्कूटी से कूदकर जान बचाई। बनवारी लाल ने बताया कि जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए वह घर से 45 हजार रुपये लेकर निकले थे। पैसे उन्होंने स्कूटी की डिग्गी में रखे थे। आग से स्कूटी के साथ ही उसमें रखे 45 हजार रुपये भी जल गए। इस दौरान करीब 20 मिनट तक यातायात भी बाधित रहा। बता दें कि इससे पहले भी आईजी आफिस वाली सड़क पर दो कारों में अचानक आग लगने से हादसे हो चुके हैं।