बरेली: जर्जर भवन का तकनीकी मुआयना, संग्रहालय बनाने की तैयारी

बरेली: जर्जर भवन का तकनीकी मुआयना, संग्रहालय बनाने की तैयारी

अमृत विचार, बरेली। राजकीय इंटर कॉलेज के जर्जर भवन को संरक्षित किया जाएगा। जीर्णोद्धार कराकर उसमें संग्रहालय बनाने की तैयारी की जा रही है। जिलाधिकारी नितीश कुमार जर्जर भवन का कई बार निरीक्षण कर चुके हैं। उनके निर्देश पर तकनीकी टीम भी खंडहर में बदल चुके भवन का मुआयना कर चुकी है। पीडब्ल्यूडी, नगर निगम …

अमृत विचार, बरेली। राजकीय इंटर कॉलेज के जर्जर भवन को संरक्षित किया जाएगा। जीर्णोद्धार कराकर उसमें संग्रहालय बनाने की तैयारी की जा रही है।

जिलाधिकारी नितीश कुमार जर्जर भवन का कई बार निरीक्षण कर चुके हैं। उनके निर्देश पर तकनीकी टीम भी खंडहर में बदल चुके भवन का मुआयना कर चुकी है। पीडब्ल्यूडी, नगर निगम समेत कई अन्य विभागों का तकनीकी स्टाफ भी भवन का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट दे चुका है।

बताते हैं कि भवन की दीवारें सही हैं मगर ब्रिटिश काल की ईंटें भी बाहर निकल रही हैं। छत पूरी तरह खराब हो चुकी है। डीएम ने भवन को ध्वस्त कराने पर रोक लगाते हुए उसके जीर्णोद्धार पर फोकस करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि यह बहुत बड़ा भवन है।

इसमें संग्रहालय बनाएंगे जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज और बरेली के इतिहास की चीजों को संकलित कर रखा जाएगा ताकि नई पीढ़ी स्कूल व बरेली के इतिहास को समझ सके। इसमें पूर्ववर्ती शिक्षकों की जानकारी भी रखी जाएगी। भवन का तकनीकी मुआयना करा चुके हैं। दीवारों पर बोझ कम करने के लिए छत पर खपरैल या मोटी सीट लगवाने का प्रयास है।

जीआईसी में मौजूद है बरेली कॉलेज का पुराना भवन
राजकीय इंटर कॉलेज के परिसर में बरेली कॉलेज का पुराना खंडहरनुमा भवन आज भी मौजूद है। अंग्रेजों के शासनकाल में इसी भवन में बरेली कॉलेज की शुरुआत की गई थी। अब यह जर्जर अवस्था में खड़ा है। अंग्रेजी हुकूमत के समय कोतवाली के सामने स्थित जीआईसी के मैदान में बने छोटे से भवन में बरेली कॉलेज संचालित होता था।

ताजा समाचार