पाकिस्तान में शारजाह से लखनऊ आ रहे इंडिगो विमान की आपात लैंडिंग
नई दिल्ली। शारजाह से लखनऊ आ रही इंडिगो की उड़ान को मंगलवार सुबह चिकित्सकीय आपात स्थिति के कारण कराची हवाई अड्डे पर उतारा गया। विमान में सवार पर एक यात्री के बीमार पड़ने के बाद उड़ान की आपात लैंडिंग कराई गई, हालांकि बाद में यात्री की मृत्यु हो गई। पाकिस्तान नागर विमानन प्राधिकरण के एक …
नई दिल्ली। शारजाह से लखनऊ आ रही इंडिगो की उड़ान को मंगलवार सुबह चिकित्सकीय आपात स्थिति के कारण कराची हवाई अड्डे पर उतारा गया। विमान में सवार पर एक यात्री के बीमार पड़ने के बाद उड़ान की आपात लैंडिंग कराई गई, हालांकि बाद में यात्री की मृत्यु हो गई।
पाकिस्तान नागर विमानन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा कि 67 वर्षीय बुजुर्ग यात्री हबीब उर रहमान के गंभीर रूप से बीमार पड़ने के बाद लखनऊ जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई1412 के कैप्टन को आपात लैंडिंग की अनुमति दी गई। अधिकारी ने कहा, “दुर्भाग्य से यात्री की विमान में मृत्यु हो गई, जबकि भारतीय विमान को कराची हवाई अड्डे पर उतरने की अनुमति दी गई थी।”
इंडिगो के बयान के अनुसार यात्री को समय रहते चिकित्सकीय मदद नहीं मिल सकी और हवाई अड्डा मेडिकल टीम के वहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। एयरलाइन ने अपने बयान में कहा, ”इस खबर से हम बेहद दुखी हैं और पीड़ित के परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं।” एयरलाइन ने कहा कि उड़ान शारजाह से लखनऊ आ रही थी और उसका मार्ग परिवर्तित कर उसे कराची ले जाया गया।
पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा कि जैसे ही विमान सुबह चार बजे ईरान के रास्ते पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में दाखिल हुआ, उन्हें आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा, “कप्तान ने हवाई नियंत्रण टॉवर से संपर्क किया और अनुरोध किया कि विमान को मानवीय आधार पर आपातकालीन लैंडिंग की अनुमति दी जाए।”
उन्होंने कहा कि अनुमति दे दी गई और विमान लगभग सुबह पांच बजे कराची हवाई अड्डा पर उतरा। अधिकारी ने कहा कि जब तक यात्री का इलाज करने के लिए मेडिकल टीम विमान में गई, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अधिकारी ने कहा, “सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद विमान को अहमदाबाद के लिए सुबह 8.36 बजे उड़ान भरने की अनुमति दी गई।”