अयोध्या: ड्रग इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग, तीसरे दिन भी बंद रहे मेडिकल स्टोर

अयोध्या, अमृत विचार। ड्रग इंस्पेक्टर की मनमानी व उत्पीड़न के विरोध में तीसरे दिन भी दवा व्यापारी की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रही। जनपद के ग्रामीण इलाकों, कस्बों में भी समर्थन में मेडिकल स्टोर बन्द रहे। तीसरे दिन की हड़ताल व प्रदर्शन का नेतृत्व केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने किया। विविध …
अयोध्या, अमृत विचार। ड्रग इंस्पेक्टर की मनमानी व उत्पीड़न के विरोध में तीसरे दिन भी दवा व्यापारी की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रही। जनपद के ग्रामीण इलाकों, कस्बों में भी समर्थन में मेडिकल स्टोर बन्द रहे। तीसरे दिन की हड़ताल व प्रदर्शन का नेतृत्व केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने किया।
विविध स्लोगन लिखे बैनर लेकर दवा व्यवसायियों ने शहर में मार्च किया। व्यापारी नेताओं ने जनता से कहा कि हम दुखी हैं कि आप को औषधि नहीं दे पा रहे हैं।क्योंकि हम स्वयं पीड़ित हैं। हमारा उपचार नहीं हो पा रहा है।केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने आरोप लगाया कि दवा विक्रेताओं के मामले को जिला प्रशासन संज्ञान नहीं ले रहा। इस मामले में ड्रग कंट्रोलर से बात हुई है। आरोपी ड्रग इंस्पेक्टर पीसी रस्तोगी जब तक निलंबित नहीं होते दवा विक्रेताओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।
दवा विक्रेताओं का आरोप है कि 400 दुकानों का नवीनीकरण सुविधा शुल्क के कारण नहीं किया जा रहा है। जनपद में काफी दुकानों का पंजीकरण का अनुमोदन नहीं किया जा रहा है। जिससे दवा व्यापारियों को कंपनी से दवा मंगाने तथा फुटकर विक्रेता को माल देने में काफी दिक्कत आ रही है। आरोप लगाया कि व्यापारियों को फोन करके अपने कार्यालय पर बुलाकर धमकाया जाता है। दुकान लाइसेंस के निलंबन की चेतावनी दी जाती है।
प्रदर्शन में एसोसिएशन के जनपद अध्यक्ष अवि आनंद, महामंत्री आनंद अग्रहरी, कोषाध्यक्ष अनूप सोनी, मयूरेश, राकेश, सहदेव, सुनील तिवारी, नीलम रस्तोगी, साहिब वरदान सिंह, पंकज श्रीवास्तव, शमशेर अली, राजेंद्र यादव, शादाब खान, आशीष, आशु भाटिया, मीडिया प्रभारी शरद सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।