पीलीभीत: श्रद्धालुओं की कार पेड़ से टकराई, पांच घायल

पीलीभीत: श्रद्धालुओं की कार पेड़ से टकराई, पांच घायल

अमृत विचार, ललौरी खेड़ा। वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए। दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। एक घायल को शहर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम जबकि दूसरे गंभीर रूप से घायल युवक को बरेली …

अमृत विचार, ललौरी खेड़ा। वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए। दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। एक घायल को शहर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम जबकि दूसरे गंभीर रूप से घायल युवक को बरेली में भर्ती कराया गया है। दोनों आईसीयू में है जबकि तीन अन्य लोगों का यहां पीलीभीत में इलाज किया जा रहा है।

स्टेशन चौराहे के समीप रहने वाले समाजसेवी शिवम कश्यप एडवोकेट पुत्र सुरेश कश्यप, लोहा मंडी निवासी आकाश सक्सेना पुत्र दीपक सक्सेना देश नगर निवासी रोहित राजपूत जुगल किशोर, रमेश कुमार पुत्र ओम प्रकाश और कार चालक गोपाल निवासी उत्तराखंड मंगलवार की रात वृंदावन बांके बिहारी के दर्शन करने वैगन आर नंबर यूपी 25 बीडब्ल्यू 2564 से गए थे।

दर्शन कर रात को ही पीलीभीत के लिए रवाना हुए। कार गोपाल चला रहा था जबकि शिवम कश्यप उसके बगल वाली सीट पर बैठा था। बाकी तीन लोग पीछे वाली सीट पर बैठे थे। यो लोग कई जगह रात में रुकते हुए आए ताकि ड्राइवर को आराम मिल सके और थकावट महसूस न हो। सुबह करीब साढ़े 6 बजे ये लोग पीलीभीत से सिर्फ पांच किलोमीटर दूर ललौरी खेड़ा पहुंचे थे। पुलिस का कहना है कि ललौरी खेड़ा पहुंचने पर अचानक कार चालक गोपाल को हल्की सी झपकी आ गई। इससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। पहले गाड़ी एक ट्रक से टकराते बची और उसके बाद पेड़ से जा टकराई।

कार की उस समय स्पीड काफी तेज थी इसलिए कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। बोनट और आगे का शीशा दरवाजा इत्यादि पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। चूंकि टक्कर उस तरफ से हुई जिधर शिवम कश्यप बैठे थे इसलिए शिवम कश्यप को काफी चोट आई।
कार पेड़ से टकराने के बाद काफी भीड़ लग गई।

घायलों को किसी तरह से कार से बाहर निकाला गया। एंबुलेंस से उन्हें तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। शिवम कश्यप को तुरंत पीलीभीत शहर के ही एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया। डॉक्टरों ने उनकी हालत चिंताजनक बताई है।

आकाश सक्सेना को सिर में काफी तकलीफ थी और वे दर्द के मारे चीख रहे थे। पहले उनका जिला अस्पताल में ही इलाज करने की कोशिश की गई। बाद में उनको बरेली रेफर कर दिया गया। कार चालक गोपाल के भी हाथ में चोट आई है। दो लोग रमेश कुमार और रोहित राजपूत को भी मामूली चोटें आई हैं।

डीएम ने हाल में ही दोनों युवाओं को किया था सम्मानित
हादसे में घायल हुए युवा शिवम कश्यप एडवोकेट आकाश सक्सेना ने कम उम्र में ही काफी शोहरत बटोरी है। हाल में ही जिलाधिकारी पुलकित खरे ने दोनों युवाओं को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर सम्मानित किया था। शिवम को उनकी सामाजिक गतिविधियों पुरातत्व महत्त्व की इमारतों शिलाओं के पुनर्निर्माण और रचनात्मक कार्यों के लिए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया। आकाश सक्सेना को भी कई बार सम्मानित किया जा चुका है।

ताजा समाचार