Bareilly: मंडल को मिले 15 नए आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। मंडल के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों (डिस्पेंसरी) में आयुर्वेदिक विभाग को नए चिकित्साधिकारी मिले हैं लेकिन बरेली में नए चिकित्साधिकारी नहीं मिलने से अभी कमी है। मंडल में कुल 15 नए चिकित्साधिकारियों को नियुक्ति मिली है।

मंडल में बरेली में 53 आयुर्वेदिक चिकित्सालय, बदायूं में 26, पीलीभीत में 35 और शाहजहांपुर में 56 आयुर्वेदिक चिकित्सालय बने हैं, जिनमें पहले से चिकित्साधिकारियों की कमी थी। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया लखनऊ में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने इन सभी को नियुक्ति पत्र दिया। हमारे मंडल को 15 नए चिकित्साधिकारी प्राप्त हुए हैं लेकिन जिले में किसी नए चिकित्साधिकारी को नियुक्ति नहीं मिला है।

संबंधित समाचार