काशीपुर: आईआईएम के पांच छात्र-छात्राएं मिले कोरोना पॉजिटिव

काशीपुर, अमृत विचार। स्कूल और कॉलेज खुलने का आदेश होते ही आईआईएम संस्थान के पांच छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए। छात्रों को क्वारंटीन कर तीन सौ छात्रों का सैंपल लेकर जांच को भेजे गए हैं। बुधवार को शेष 200 छात्र-छात्राओं का सैंपल लिए जाएंगे। सरकार ने स्कूल और कॉलेजों में ऑफलाइन पढाई सुचारू करने के …
काशीपुर, अमृत विचार। स्कूल और कॉलेज खुलने का आदेश होते ही आईआईएम संस्थान के पांच छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए। छात्रों को क्वारंटीन कर तीन सौ छात्रों का सैंपल लेकर जांच को भेजे गए हैं। बुधवार को शेष 200 छात्र-छात्राओं का सैंपल लिए जाएंगे।
सरकार ने स्कूल और कॉलेजों में ऑफलाइन पढाई सुचारू करने के निर्देश दे दिए हैं। आठ फरवरी से स्कूल और कॉलेजों में पूर्व की भांति कोविड-19 के नियमों के तहत विधिवत रूप से कक्षाएं संचालित हो गई। कुंडेश्वरी स्थित आईआईएम संस्थान में देश के विभिन्न स्थानों के छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं।
सरकार के निर्देश पर छात्र-छात्राएं आईआईएम में पहुंच गए। कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह ने बताया कि इंदौर, ओडिसा, राजस्थान, हरिद्वार, दिल्ली निवासी आईआईएम के पांच छात्र-छात्राओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। मंगलवार को आईआईएम के पांच सौ छात्र-छात्राओं को अलग-अलग कमरों में क्वारंटीन कर दिया गया है। सरकारी अस्पताल की टीम को भेजकर 300 छात्र-छात्राओं के आरटीपीसीआर सैंपल लिए गए हैं। बुधवार को शेष 200 छात्र-छात्राओं के सैंपल लिए जाएंगे।