बरेली: ट्रैफिक पुलिस ने अपनाया नया तरीका, फिल्म पर आधारित स्लोगन से कर रही जागरूक

अमृत विचार, बरेली। ‘जब वी हेल-मेट, देन वी सेफ’, ‘जब हेलमेट लगाया तो डरना क्या’, ‘जय और वीरू की दोस्ती क्यों टूटी’ सोशल मीडिया पर कुछ इसी तरह के फिल्मों पर आधारित स्लोगन, फोटो और वीडियो पोस्ट कर ट्रैफिक पुलिस सड़क सुरक्षा माह के तहत वाहन चालकों को जागरूक कर रही है। इन पोस्टों को …
अमृत विचार, बरेली। ‘जब वी हेल-मेट, देन वी सेफ’, ‘जब हेलमेट लगाया तो डरना क्या’, ‘जय और वीरू की दोस्ती क्यों टूटी’ सोशल मीडिया पर कुछ इसी तरह के फिल्मों पर आधारित स्लोगन, फोटो और वीडियो पोस्ट कर ट्रैफिक पुलिस सड़क सुरक्षा माह के तहत वाहन चालकों को जागरूक कर रही है।
इन पोस्टों को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस सड़क पर भी सुरक्षा को लेकर अलग-अलग तरीके अपना रही है। मंगलवार को पुलिस ने ट्रक, ट्राली व अन्य वाहनों के पीछे रिफलेक्टर टेप भी लगाए ताकि कोहरे की वजह से हादसों को रोका जा सके। इसके अलावा एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह के नेतृत्व में परिवहन विभाग के संयुक्त रूप से ऑटो, टेंपो और टैक्सी चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
सड़क हादसों में सबसे ज्यादा मौत हेलमेट न पहनने की वजह से ही होती हैं। जब वी हेल-मेट, देन वी सेफ की एक पोस्ट में जब वी मेट फिल्म के अभिनेता और अभिनेत्री की फोटो एक साथ दिखायी है। दोनों ने सिर पर हेलमेट लगा रखा है। इसी तरह से जब हेलमेट लगाया तो डरना क्या में भी अभिनेत्री के सिर पर हेलमेट लगा हुआ है।
जय और वीरू की दोस्ती क्यों टूटी का वीडियो तैयार किया गया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि स्टंट की वजह से हादसा हुआ और फिर जय और वीरू की दोस्ती टूट गई। इस तरह की पोस्ट का मकसद साफ है कि लोग दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें।
इसके अलावा सीट बेल्ट का प्रयोग करो, दुर्घटना को कम करो, सीट बेल्ट जो न लगाएगा, बाद में पछताएगा, नशा कर गाड़ी चलाना, अपनी मौत को गले लगाना, आप चलाएं कोई भी वाहन, सड़क नियमों का करें पालन जैसे स्लोगन से भी वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है।