मुरादाबाद: बालिका दिवस पर बेहतर प्रदर्शन करने वालों के प्रयास सराहे गए, सम्मानित

मुरादाबाद, अमृत विचार। मंच था, मौका और दस्तूर भी। विवध क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वालों के नाम पुकारे जा रहे थे। सभागार में बैठे लोग तालियों की गूंज के बीच उनका स्वागत कर रहे थे। उपहार और प्रमाण पत्र पाकर बेहतर करने वाले लोगों का उत्साह बढ़ रहा था। पंचायत सभागार में यूपी स्थापना …
मुरादाबाद, अमृत विचार। मंच था, मौका और दस्तूर भी। विवध क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वालों के नाम पुकारे जा रहे थे। सभागार में बैठे लोग तालियों की गूंज के बीच उनका स्वागत कर रहे थे। उपहार और प्रमाण पत्र पाकर बेहतर करने वाले लोगों का उत्साह बढ़ रहा था। पंचायत सभागार में यूपी स्थापना एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस पर अपने क्षेत्र के होनहार सम्मानित किए गए।
शासन की योजनाओं को जनजन तक पहुंचाने के लिए स्टाल लगाये गये। आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश, महिला-युवा-किसान, सबका विकास- सबका विकास की विषय वस्तु के तहत उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान सहित उत्कृष्ट कार्य करने वाले को सम्मानित किया गया। समारोह में महिला कल्याण विभाग, यूपी बोर्ड की मेधावी छात्राओं एवं विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र, दुग्ध विकास विभाग के तहत गोकुल पुरस्कार एवं नन्दबाबा पुरस्कार के लाभार्थियों, उद्योग विभाग की ओडीओपी योजना के प्रशिक्षार्णियों को टूलकिट, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा विभाग के चिकित्सक एवं मेडिकल स्टाफ को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।
कृषि विभाग की पांच लाभार्थियों को कृषि यंत्र, खादी ग्रामोद्योग के लाभार्थियों को माटी कला में इलेक्ट्रिक चाक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के लाभार्थियों, मत्स्य विभाग के प्रगतिशील मत्स्य पालकों, उद्यान विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई तहत किसानों को ऋण स्वीकृति पत्र एवं प्रमाण-पत्र, गन्ना विभाग के प्रगतिशील कृषकों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र, संस्थागत वित्त के प्रशिक्षार्णियों, ग्राम्य विकास विभाग के स्वयं सहायता समूह को, आंगनवाडी कार्यकत्रियों को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा टीएलएम, विद्यालय परिसर में पेन्टिंग एवं पोस्टर में, माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रधानाचार्यो/अध्यापिकाओं को मिशन शक्ति अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रशस्ति प्रमाण का वितरण किया गया।
महापौर विनोद अग्रवाल ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश दिवस के साथ ही राष्ट्रीय बालिका दिवस का अवसर भी है। प्रदेश सभी धर्मो और सम्प्रदायों में पारस्परिक सद्भावना व एकता से प्रगति कर सकता है। कहा कि मुरादाबाद बदल रहा है की मुहिम में शामिल होने के साथ ही मुरादाबाद के लोग आनलाइन स्वच्छ सर्वेक्षण में भाग लेकर शहर को विकास में गति दें। कांठ विधायक राजेश कुमार सिंह चुन्नू ने कहा कि उत्तर प्रदेश की स्थापना 24 जनवरी 1950 को हुई थी। उत्तर प्रदेश दिवस आयोजन का मुख्य उद्देश्य यही है कि सरकारी योजनाओं का इस अवसर पर प्रचार-प्रसार करके एवं विभागों द्वारा स्टाल लगाकर आम जनता को योजनाओं की जानकारी प्रदान करायी जाये।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस को मनाये जाने का मुख्य उद्देश्य यही है कि लोग अपने प्रदेश की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत को समझे। सुगम यातायात हेतु मुरादाबाद से आगरा-अलीगढ़ रोड का चैड़ीकरण कर फोरलेन बनाना हापुड- मुरादाबाद रोड को छह लेन किया गया है। उत्तराखण्ड एवं जनपद की तहसीलों को जोड़ने वाले मार्गो को भी ठीक प्रकार से दुरस्त किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डा.एमसी गर्ग, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सुरेन्द्र सिंह, प्रोबेशन अधिकारी राजेश चन्द्र गुप्त, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप द्विवेदी, पीडी यशवन्त सिंह, उप निदेशक कृषि छेदीलाल यादव, संख्याधिकारी मो. परवेज, डीपीआरओ राजेश सिंह सहित महिला कल्याण, दुग्ध विकास विभाग, उद्योग विभाग, परिवार कल्याण, एवं चिकित्सा विभाग, कृषि विभाग, खादी ग्रामोद्योग, दिव्यांगजन, मत्स्य विभाग, उद्यान, गन्ना, ग्राम्य विकास, बेसिक शिक्षा, सहकारिता, पशुपालन आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्य रूप से इन्हें मिला सम्मान
रीता सिंह, शिखा गुप्ता, अल्पना गुप्ता, प्रिया अग्रवाल, डा. बबिता गुप्ता, डा. जी कुमार, डा. शालू महाजन, मीनल गोयल, डा. बवबता अग्रवाल, श्रृद्वा शर्मा, मोनिका गुप्ता, रुचि अग्रवाल, मधुवाला त्यागी, डा. सुधा सिरोही तथा रेहाना को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
खेल प्रतियोगिता
ज्योति कुमारी, तुषिता सिंह को 11000 हजार की धनराशि का चैक देकर सम्मानित किया गया। यूपी बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाली मेधावी छात्राओं को पांच हजार की धनराशि का चेक प्रदान किया गया।