रामपुर: पेट्रोल टैंक फटने से लगी आग, हड़कंप

रामपुर: पेट्रोल टैंक फटने से लगी आग, हड़कंप

रामपुर,अमृत विचार। बिलासपुर गेट पर कार का पेट्रोल टैंक फटने के बाद उसमे अचानक से आग लग गई।आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए और उसके बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। लेकिन, हादसे में कोई जला नहीं है। खटीमा के चकरपुर निवासी विजय कुमार गुड़गांव एक निजी कंपनी में सर्विस …

रामपुर,अमृत विचार। बिलासपुर गेट पर कार का पेट्रोल टैंक फटने के बाद उसमे अचानक से आग लग गई।आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए और उसके बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। लेकिन, हादसे में कोई जला नहीं है।

खटीमा के चकरपुर निवासी विजय कुमार गुड़गांव एक निजी कंपनी में सर्विस करते हैं। वह गुरुवार देर रात अपने परिवार के साथ अपने घर जा रहे थे, बिलासपुर गेट के पास पहुंचे तो उनकी कार का पेट्रोल टैंक फटने से पेट्रोल गिरने लगा। पेट्रोल मीटर की सुई तेजी से नीचे गिरने पर उन्होंने पेट्रोल टैंक को देखा। कार रुकने पर परिवार भी कार से नीचे उतर आया।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस बीच वहां से गुजरने वाले किसी वाहन के साइलेंसर से सम्भवत निकली चिंगारी से पेट्रोल ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते कार धूं-धूं कर जलने लगी। कार से आग की लपटें निकलते देख काफी लोग मौके पर एकत्र हो गए।आनन-फानन में आग को बुझाने लगे।लेकिन, जब तक कार जलकर राख हो गई हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस भी आ गई। बाद में परिवार के लोग दूसरे वाहन से घर के लिए रवाना हो गए।

ताजा समाचार