मुरादाबाद: किसान आंदोलन के दौरान हाईवे पर रहेगा पुलिस का पहरा

मुरादाबाद,अमृत विचार। कृषि कानून के विरोध में शुक्रवार को होने वाले किसान आंदोलन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। खासतौर पर दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर जगह-जगह पर पुलिस व पीएसी कर्मी मौजूद रहेंगे। प्राइवेट वाहनों के साथ ही रोडवेज बसों को भी चेक किया जाएगा। इसके अलावा महानगर व तहसीलों के अंदर भी पुलिस कर्मी …
मुरादाबाद,अमृत विचार। कृषि कानून के विरोध में शुक्रवार को होने वाले किसान आंदोलन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। खासतौर पर दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर जगह-जगह पर पुलिस व पीएसी कर्मी मौजूद रहेंगे। प्राइवेट वाहनों के साथ ही रोडवेज बसों को भी चेक किया जाएगा।
इसके अलावा महानगर व तहसीलों के अंदर भी पुलिस कर्मी अलर्ट रहेंगे। सुरक्षा के लिहाज से शुक्रवार को दिन निकलने के साथ ही हाईवे के अलावा सभी थानों पर अतिरिक्त फोर्स भेज दिया जाएगा। प्लान के तहत केवल छह सौ पुलिस कर्मी व दो कंपनी पीएसी हाईवे पर मुस्तैद रहेगी। इसके अलवा सात क्यूआरटी लगातार हाईवे पर गश्त करती रहेंगी। सभी थानेदारों के साथ ही खुफिया तंत्र को अलर्ट कर दिया गया है कि हर गतिविधि की जानकारी आला अफसरों को दे। क्षेत्र के सीओ को सुरक्षा व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है।
कृषि कानून के विरोध में करीब एक माह से किसान आंदोलित हैं। दिल्ली में धरना-प्रदर्शन करने के साथ ही जिले स्तर पर भी किसान आंदोलन कर रहे हैं। किसानों के तल्ख तेवरों की वजह से शासन से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के सख्त आदेश हैं। हालांकि यह बात दीगर है कि पुलिस-प्रशासनिक अफसर इस आदेश को हल्के में ले रहे थे। यही वजह है कि 22 दिसंबर को पीलीभीत और शाहजहांपुर समेत अन्य जिलों से दिल्ली कूच का ऐलान करके निकले किसानों ने रामपुर व मुरादाबाद के पुलिस-प्रशासनिक अफसरों को सकते में ला दिया था।
आक्रोशित किसानों ने मुरादाबाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी थी। रामपुर के एसपी शगुन गौतम ने गाड़ी से भागकर अपनी जान बचाई थी। इसके बाद किसानों ने मूंढापांडे थाना क्षेत्र स्थित दलपतपुर टोल प्लाजा पर कब्जा करते हुए जमकर हंगामा किया था। किसानों को समझाने के लिए मंडलायुक्त वीरेंद्र कुमार सिंह व आईजी रमित शर्मा भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए थे। घंटों चले मान-मनौव्वल के बाद बैकफुट पर आए अफसरों ने किसानों को आगे जाने की इजाजत दे दी थी।
आज हाईवे पर रहेगा पुलिस-पीएसी का पहरा
इस किरकिरी के बाद मुरादाबाद के अफसरों ने शुक्रवार को किसानों द्वारा दिल्ली कूच के ऐलान के बाद सुरक्षा के व्यापक इंतजाम कर लिए हैं। खासतौर पर पुलिस का पूरा फोकस हाईवे पर है। यही वजह है कि मूंढापांडे से लेकर पाकबड़ा थाना क्षेत्र तक करीब छह सौ पुलिस कर्मी और दो कंपनी पीएसी के जवान पूरी तरह से मुस्तैद रहेंगे। इसके अलावा सात क्यूआरटी भी लगातार गश्त करेंगी। थानेदारों के साथ ही खुफिया तंत्र को भी अलर्ट कर दिया गया है।
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। हाईवे पर पुलिस व पीएसी का सख्त पहरा रहेगा। शक होने पर प्राइवेट वाहनों के साथ ही रोडवेज बसों को चेक करने के आदेश दिए गए हैं। अमित कुमार आनंद, एसपी सिटी