बाराबंकी: सांसद व विधायक ने किया पुल निर्माण का शिलान्यास

मसौली/बाराबंकी, अमृत विचार। ब्लॉक मसौली के कल्याणी नदी पर बुधवार को सांसद उपेन्द्र सिंह रावत एवं विधायक शरद अवस्थी ने 5 करोड़ 88 लाख 59 हजार की लागत से बनने वाले पुल का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शिलान्यास किया। पुल निर्माण की शुरुआत होने से मसौली- मलौली सहित आसपास के गांवों के ग्रामीणों में खुशी …
मसौली/बाराबंकी, अमृत विचार। ब्लॉक मसौली के कल्याणी नदी पर बुधवार को सांसद उपेन्द्र सिंह रावत एवं विधायक शरद अवस्थी ने 5 करोड़ 88 लाख 59 हजार की लागत से बनने वाले पुल का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शिलान्यास किया।
पुल निर्माण की शुरुआत होने से मसौली- मलौली सहित आसपास के गांवों के ग्रामीणों में खुशी की लहर नजर आई। शिलान्यास समारोह को सम्बोधित करते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे सभी बुनियादी सुविधा को दुरूस्त किया जा रहा है। जब से देश एवं राज्य में भाजपा की सरकार बनी है। तब से विकास तेजी से हो रहा है तथा योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है।
केंद्र व राज्य सरकार लगातार पुलों एव मार्गों की बेहतरी की दिशा में तेजी से काम कर रही है, जिसका व्यापक लाभ आमजनमानस को मिल रहा है। उन्होंने किसान बिल का विरोध करने वाले लोगों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों के सम्मान के लिए तमाम योजनाओं की शुरुआत की है परन्तु कुछ किसान जो विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ता है, जो विरोध कर रहे है।
विधायक रामनगर शरद अवस्थी ने कहा जनप्रतिनिधि का काम ही विकास का काम करना होता है। उन्होंने अपने किए गए विकास कार्यो को लोगों के बीच बताया। उन्होंने कहा कि कल्याणी नदी पर पुल के निर्माण के बाद मलौली, डेडवा, फतेहपुरवा, आदि गांवों के ग्रामीणों को व्यवसायिक कस्बा मसौली एवं सन्त कबीर आश्रम मूँजापुर जाने के लिए सुविधाजनक होगा। विधायक शरद अवस्थी ने जंगली नाथ मंदिर पर अपनी विधायक निधि से रैन बसेरा निर्माण कराने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर लोक निर्माण विभाग खण्ड प्रथम के अधिशाषी अभियंता अजय कुमार, सहायक अभियंता आनन्द वर्मा, जेई अंशुमान सिंह, अरुण कुमार अवस्थी, पूर्व डीडीसी भुल्लन वर्मा, देवीशंकर उर्फ़ पप्पू सोनी, प्रेमनन्द वर्मा, मण्डल अध्यक्ष कमलेश शुक्ला, बीडीसी अमित अवस्थी, दीपक मिश्रा, राजेश अवस्थी, अम्बरीष मिश्रा, रमन गुप्ता, भाजपा व्यापर मण्डल प्रकोष्ठ जिला संयोजक, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।