बरेली: प्रवासी मजदूरों को मिलेगा मनरेगा में काम, भेजना होगा संदेश

बरेली: प्रवासी मजदूरों को मिलेगा मनरेगा में काम, भेजना होगा संदेश

अमृत विचार,बरेली। कोरोना कॉल में बाहर से आए प्रवासी मजदूरों के लिए काम न मिलने के कारण गांवों में आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है। ऐसे में उन्हें रोजी रोटी के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यही वजह है कि जिले में बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को काम देने …

अमृत विचार,बरेली। कोरोना कॉल में बाहर से आए प्रवासी मजदूरों के लिए काम न मिलने के कारण गांवों में आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है। ऐसे में उन्हें रोजी रोटी के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यही वजह है कि जिले में बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को काम देने के लिए मनरेगा की ओर से व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए प्रशासन स्तर से तैयारियां शुरू की जा रही हैं।

कोरोना कॉल में जिले में बाहर से करीब 45 हजार प्रवासी मजदूर अपने-अपने घरों को वापस आ गए थे। यहां न रहने पर उनका नाम मनरेगा योजना के तहत दर्ज नहीं था। ऐसे में उनके पास जॉब कॉर्ड भी नहीं था। ऐसे में उनके सामने रोजी रोजगार का संकट खड़ा हो गया। आर्थिक संकट होने के कारण उनके सामने गृहस्थी की गाड़ी खींचने की समस्या खड़ी हो गई। अब ऐसे कामगारों को इस संकट से उबारने के लिए शासन स्तर से काम देने की कवायद शुरू की जा रही है।

प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर इन लोगों को संदेश भेजकर पंजीकरण कराना होगा। इसके कुछ दिन बाद कामगारों के पास संदेश पहुंचेगा। संदेश मिलने के बाद यह लोग पंजीकृत हो जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी देने के लिए प्रत्येक ब्लॉक पर अधिकारियों को नियुक्त किया जाएगा। डीसी मनरेगा गंगाराम ने बताया कि व्यवस्था लागू की जा रही है। जल्द ही लोगों को काम मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि लोग रोजगार सेवक से मिलकर भी पंजीकरण करा सकते हैं।