बरेली: राष्ट्रीय लोक अदालत में 9385 वादों का सुलह समझौते से निपटारा

बरेली: राष्ट्रीय लोक अदालत में 9385 वादों का सुलह समझौते से निपटारा

अमृत विचार, बरेली। राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कुल 9385 वादों का निस्तारण करते हुए 15 करोड़ 60 लाख 81 हजार 637 रुपये की वसूल की गई। जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेणु अग्रवाल की अध्यक्षता में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन जनपद न्यायालय में किया गया। लोक अदालत में …

अमृत विचार, बरेली। राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कुल 9385 वादों का निस्तारण करते हुए 15 करोड़ 60 लाख 81 हजार 637 रुपये की वसूल की गई। जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेणु अग्रवाल की अध्यक्षता में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन जनपद न्यायालय में किया गया। लोक अदालत में न्यायिक अधिकारियों, विभिन्न बैंकों व बीमा कंपनियों के अधिकारियों, अधिवक्ता एवं वादकारियों ने प्रतिभाग कर प्री-लिटिगेशन स्तर पर वादों एवं लंबित वादों का निस्तारण कराया।

नोडल अधिकारी अपर जिला जज इफ्तेखार अहमद द्वारा अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से विभिन्न न्यायालयों द्वारा 7144 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें सिविल प्रकृति के 417 वाद मोटर दुर्घटना प्रतिकर के 67 वाद, पारिवारिक मामलों के 96 वाद, फौजदारी के 2009 तथा 4380 राजस्व वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते, अभिस्वीकृति के आधार पर किया गया।

मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों में प्रतिकर की धनराशि 2 करोड़ 14 लाख 97 हजार रुपये, फौजदारी वादों में अर्थदंड के रूप मे 76 लाख 3098 रुपये वसूल की गई तथा दूरसंचार विभाग के 9 वादों का निस्तारण कर 34,046 रुपये की राशि वसूल की गई। विभिन्न बैंकों द्वारा ऋ ण से संबंधित 2232 वादों का निस्तारण किया गया एवं कुल धनराशि 9 करोड़ 71 लाख 57 हजार रुपये वसूल की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव विष्णु देव सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में 15 करोड़ 60 लाख 81 हजार 637 रुपये की धनराशि वसूल की गई।

इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश के आदेश पर पूरे कोर्ट परिसर में सैनेटाइजेशन किया गया और मास्क बांटे गए। सचिव विष्णु देव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में समस्त न्यायिक अधिकारियों, बैंक-बीमा कंपनी के अधिकारियों एव अन्य कर्मचारियों का सहयोग रहा।

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर