बरेली: गांधीगीरी से सिखा रहे यातायात नियम
अमृत विचार, बरेली। ट्रैफिक पुलिस ने गांधीगीरी से यातायात माह के अंतिम दिन वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर जागरूक किया। अधिकारियों का कहना है कि आगे ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने पर लोगों के चालान काटे जाएंगे। कोतवाली क्षेत्र के चौकी चौराहे पर सोमवार को ट्रैफिक पुलिस ने यातायात माह के अंतिम दिन …
अमृत विचार, बरेली। ट्रैफिक पुलिस ने गांधीगीरी से यातायात माह के अंतिम दिन वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर जागरूक किया। अधिकारियों का कहना है कि आगे ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने पर लोगों के चालान काटे जाएंगे।
कोतवाली क्षेत्र के चौकी चौराहे पर सोमवार को ट्रैफिक पुलिस ने यातायात माह के अंतिम दिन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें मुख्य रूप से एसपी ट्रैफिक संजीव कुमार वाजपेयी शामिल हुए। इस दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने बिना हेल्मेट बाइक सवार और बिना सीट बेल्ट के वाहन चला रहे चालकों को गुलाब का फूल देकर यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया।
एसपी ट्रैफिक ने बताया कि यातायात माह के अंतिम दिन लोगों को जागरूक किया गया था। अब अगर आगे लोग यातायात निमयों को तोड़ते हैं तो उनके चालान करने के बाद जुर्माना राशि वसूली जाएगी।