कासगंज: गैंगरेप का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
कासगंज, अमृत विचार: मंगेतर के साथ पेड़ की छांव में बैठी लड़की के साथ 10 अप्रैल को गैंगरेप करने वाले 11वें नामजद व मुख्य आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बाइक, तमंचा कारतूस के अलावा किशोरी से लूटी गई सोने की कान की बाली बरामद की हैं।
बीती 10 अप्रैल को सदर कोतवाली क्षेत्र के झाल के पुल के समीप मंगेतर के साथ बैठी लड़की को एक विशेष जाति के युवकों ने दबोच लिया था।
दोनों को अलग-अलग झाड़ियों में लेजाकर बंधक बना लिया। मंगेतर के समाने लड़की के कपड़े उतरवाकर अश्लील वीडियो बनाई थी। बाद में आरोपियों ने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
बाद में आरोपियों ने मंगेतर से ऑनलाइन रुपये लेकर दोनों को छोड़ दिया था। इस मामले में पुलिस ने पहले भाजपा नेता अखिलेश प्रताप उर्फ गब्बर सहित आठ आरोपियों को जेल भेजा था। 16 अप्रैल को चंद्र प्रकाश और विजेंद्र सिंह को जेल भेज दिया।
सीओ आंचल चौहान ने बताया शनिवार को नामजद आरोपी योगेश उर्फ ब्लॉक प्रमुख दारोगा निवासी मेंमंडी को ततारपुर के समीप पुलिस ने आरोपी को रोकने का प्रयास किया। इसी बीच पुलिस को देखकर आरोपी भगाने लगा। उसकी बाइक फिसल गई।
आरोपी ने अपने आपको घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में योगेश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने मौके से मौके से बाइक, तमंचा कारतूस के अलावा किशोरी से लूटी गई सोने की बाली भी बरामद की। घायल आरोपी को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें- कासगंज: तमंचे की नोक पर जनसेवा केंद्र संचालक से नकाबपोश बदमाशों ने लूटे 8.30 लाख
