कानपुर में ई बसों के 35 परिचालकों की ड्यूटी बहाल, इनका मामला अभी भी अनसुलझा...
On

कानपुर, अमृत विचार। बीते माह ई बसों में हेरफेर के आरोप में रूट आफ किए गए 35 परिचालकों को ड्यूटी पर वापस ले लिया गया है। बर्खास्त किए गए 40 परिचालकों का मामला अभी अनसुलझा है। कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के द्वारा संचालित हो रही इलेक्ट्रिक बसों के 35 परिचालकों पर कई आरोप लगाते हुए उन्हें रूट ऑफ कर दिया गया था। जिससे चालक, परिचालकों ने हड़ताल कर दी थी। जांच में परिचालकों को क्लीन चिट दे दी गई। जिन्हें ड्यूटी पर ले लिया गया।
उधर, महाकुंभ से पहले हेराफेरी के आरोप में बर्खास्त किए गए 40 परिचालकों का मामला ठंडे बस्ते में है। मामले की जांच हुई लेकिन जांच पर अधिकारियों ने फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया है। ई बस संचालन प्रबंधक अभिनव निगम ने बताया कि ई बसों के कुछ परिचालकों की जांच हुई है, उसके बाद उन्हें ड्यूटी पर ले लिया गया है।