सोने और चांदी के दामों में एक साल में रिकार्ड बढ़ोतरी, तोड़े रिकार्ड, टैरिफ वॉर, त्यौहार व सहालगी मांग ने भाव पहुंचाए शिखर पर

सोने और चांदी के दामों में एक साल में रिकार्ड बढ़ोतरी, तोड़े रिकार्ड, टैरिफ वॉर, त्यौहार व सहालगी मांग ने भाव पहुंचाए शिखर पर

शैलेश अवस्थी, कानपुर। सोने और चांदी ने सराफा बाजार में हलचल मचा दी है। एक साल पहले कोई 68 हजार प्रति 10 ग्राम वाला सोना अब 93 हजार 600 रुपये पर पहुंच गया तो चांदी के भाव में भी 21 हजार रुपये प्रति किलो तक बढ़ोतरी हुई है। वो दिन दूर नहीं जब सोना एक लाख पर पहुंच जाएगा।

सोने के दाम ने पंख लगाए तो चांदी के गहने की मांग भी तेजी से बढ़ी। पुराने जमाने के चांदी आभूषण फिर प्रचलन में आ गए हैं। एक तरफ सोने की हल्की जूलरी तो चांदी के डिजाइनर झुमके, पायल, छागल, लच्छे, चूड़ियां, बाजूबंद, बेंदी और भारी हार एक बार फिर फैशन में हैं। आर्यनगर में आभूषण कारोबारी राजेंद्र शुक्ला बताते हैं कि सोने और चांदी में पिछले एक साल में जितनी बढ़ोतरी हुई, उतनी पहले कभी नहीं हुई। सोने में तो 34 प्रतिशत तक रिटर्न और चांदी में भी लगभग उसी गति से मुनाफा है। 

जो सोना नहीं खरीद सकते, चांदी में निवेश कर रहे हैं। बड़े पैमाने पर निवेश, केंद्रीय बैकों द्वारा जमकर खरीद और टैरिफ वॉर ने सोने और चांदी के दाम शिखर पर ला दिए हैं। उत्तर प्रदेश सराफा एसोसिएशन के मंत्री राम किशोर मिश्र कहते हैं कि सोने-चांदी की खरीदारी में बहुत समझदारी है। इतना मुनाफा न तो म्ययूचुअल फंड और न ही एफडी में हुआ।  विश्व स्तर पर तो सोना और चांदी ही करेंसी है। इस कारण इसकी मांग बढ़ी है। सराफा कारोबारी श्रेयांश कपूर का दावा है कि दीवाली से पहले ही सोना एक लाख तो चांदी 1.20 लाख तक पहुंच सकती है।

देखिए और समझिए चांदी की चाल

2018 में 39500, 2019 में 46300, 2020 में 65500, 2021 में 68100, 2022 में 57100, 2023 में 73000, 2024 में 80000 और अब 1,01,000 रुपये प्रति किलो की दर। 

सोने में यूं बढ़ते गए भाव

2018 में 31438, 2019 में 35220, 2021 में 48720, 2022 में 53600, 2023 में 63000, 2024 में 68420 और अब 93600 हजार प्रति 10 ग्राम।

यह भी पढ़ें- Kanpur: अमेरिकन टैरिफ से शहर के 18 सौ करोड़ फंसे, रुके पड़े हैं दस फीसदी ऑर्डर, निर्यातक बदले टैरिफ का कर रहे आकलन

 

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू