Barabanki fraud : विदेश के सुनहरे सपने दिखाकर ऐंठता रहा रुपये, हकीकत सामने आने पर दे रहा धमकी
6.jpg)
Fraud when sending abroad : थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में बहराइच के एक युवक को विदेश भेजने के नाम पर चार लोगों से 95 हजार रुपये ठग लिए गए। सच्चाई सामने आने पर जब रुपये वापस मांगे गए तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई।
जानकारी के अनुसार सद्दाम पुत्र इसराइल निवासी सुमेरपुर थाना पयागपुर जिला बहराइच ने एसपी से की गई शिकायत में बताया कि उसने और साथियों ने शहाब अहमद पुत्र जमाल अहमद निवासी 6 उत्तर टोला बंकी थाना कोतवाली नगर को वीजा के लिए कुल 95 हजार दिए थे। इसमें 58,250 ऑनलाइन और 36,750 नकद दिए गए। बाद में आरोपी ने फर्जी टिकट बनवाकर दे दिए। जब पीड़ित ने टिकट का सत्यापन कराया, तो वह फर्जी निकला। सद्दाम ने आरोपी से संपर्क करने की कोशिश की, तो शहाब अहमद ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन्हें धमकाया और कहा कि अगर वह दोबारा पैसे मांगने आए तो झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवा देगा।
डर के मारे पीड़ित वापस लौट गया। बाद में आरोपी ने नोटरी शपथ पत्र पर एक इकरारनामा लिखकर 15 फरवरी तक पैसे लौटाने का वादा किया, लेकिन तय तारीख बीत जाने के बाद भी पैसे नहीं लौटाए। 7 अप्रैल को जब पीड़ित ने फिर संपर्क किया, तो आरोपी ने रुपये देने से साफ इनकार कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। आरोप है कि आरोपी पूर्व में भी कई लोगों से इसी प्रकार वीजा के नाम पर पैसे ले चुका है और फर्जीवाड़ा करता रहा है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी : पुष्पाजंलि अर्पित कर धूमधाम से मनाई गई 134वीं अंबेडकर जयंती, जिलेभर में हुए भंडारे और समरसता भोज