Kanpur: रोनिल हत्याकांड पर फिल्म के गीतों का हुआ विमोचन, फिल्म के निर्देशक ने कहा ये...
कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में हुए बहुचर्चित रोनिल सरकार हत्याकांड पर आधारित लघु फिल्म खोया खिलौना’ के गीतों संजय पुकारे कहां हो यार .., हे प्रभु तुम मुझे दर्शन दो... को एक गेस्ट हाउस में विमोचन हुआ।
श्याम नगर स्थित डॉ वीरेंद्र स्वरूप स्कूल के 12वीं के छात्र रोनिल सरकार 31 अक्टूबर 2022 को स्कूल से घर नहीं पहुंचा था। उसका शव दूसरे दिन 1 नवंबर 2022 को चंद्री के जंगल के पास झाड़ी में पड़ा मिला था। मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। जो वर्तमान पर जमानत पर हैं। विमोचन समारोह में फिल्म के निर्देशक राजे खान ने बताया कि यह लव फिल्म करीब 45 मिनट की होगी इसमें चार गाने शामिल हैं मुख्य कलाकार के अलावा सहायक कलाकार भी होंगे।
