शाहजहांपुर: दहेज के लिए महिला की हत्या, पति और ससुर गिरफ्तार
खुटार, अमृत विचार: दहेज की खातिर महिला की हत्या करने के आरोप में घिरे पति और ससुर को पुलिस ने सोलह दिन बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पीलीभीत के थाना सेहरामऊ उत्तरी के गांव जादमपुर खुर्द निवासी झम्मनलाल ने बताया था कि सात साल पूर्व उसकी पुत्री कांति देवी (25) की शादी खुटार के गांव बालागंज निवासी छोटेलाल का पुत्र रजनीश के साथ हुई थी। शादी में दिए दहेज से दामाद रजनीश, दामाद का भाई सोनू, ननद रुचि, आरती, ससुर छोटेलाल खुश नहीं थे। दहेज में दो लाख नगद और एक बाइक के लिए बेटी को मारना-पीटना शुरू कर दिया था।
बेटी का गला दबाकर शव फांसी के फंदे पर लटका दिया था। 14 मार्च को शाम करीब छह बजे घटना की जानकारी हो पाई थी। 17 मार्च को पुलिस ने छह आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि रविवार दिन में करीब 12: 25 बजे मुखबिर ने सूचना दी कि खुटार-पुवायां रोड पर खंडसारी चीनी मिल के पास आरोपी रजनीश और छोटेलाल खड़े है। पुलिसकर्मी सोहनलाल, इंद्रेश कुमार, फिरोज हसन के साथ दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।आरोपियों को कोर्ट में पेश किया किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: मौसम के बदलने से बढ़े बुखार और डायरिया के मरीज, अस्पतालों में बढ़ी भीड़
