बाराबंकी : पुष्पाजंलि अर्पित कर धूमधाम से मनाई गई 134वीं अंबेडकर जयंती, जिलेभर में हुए भंडारे और समरसता भोज

राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने बाबा साहब को किया नमन
134th Ambedkar Birth Anniversary : जिले भर में सोमवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम मनाई गई। इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न आयोजन किए गए। कई जगह भंडारे और समरसता भोज का भी आयोजन किया गया। भाजपा, सपा, कांग्रेस व बसपा समेत सभी राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के कार्यालयों पर अंबेडकर जयंती विशेष रूप से मनाई गई। विद्यालयों में भी कार्यक्रम आयोजित हुए। साथ ही लोगों ने शोभायात्रा भी निकाली और अंबेडकर द्वारा समाज के लिए किए गए कामों का बखान किया।
शहर के सतरिख नाका स्थित अंबेडकर पार्क में डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल सेवा समिति द्वारा अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर बुद्ध वंदना व त्रिशण पंचशील का पाठ कर राष्ट्र मंगल की कामना की गई। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। निवर्तमान सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने भोजन वितरण कर भंडारे का शुभारंभ किया। उधर सांसद तनुज पुनिया, निवर्तमान सांसद प्रियंका रावत, एमएलसी हरगोविंद सिंह, चेयरमैन शीला सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेंद्र वर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष सूरज सिंह, भाजपा नेता प्रमोद तिवारी, रोहिताश्व दीक्षित, दिनेश रावत, अनूप कुमार यादव, नीरज वर्मा, प्रदीप मौर्या, समिति के अध्यक्ष रत्नेश कुमार, देव कुमार गुप्ता, रामकुमारी मौर्या और रामेश्वरी त्रिवेदी, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह, यूटा जिलाध्क्ष आशुतोष कुमार सहित भाजपा, सपा और बसपा समेत तमाम अन्य संगठनें के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया। इस मौके पर शहरभर में कई जगहों पर भी भंडारा आयोजित किया गया।
जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया। उसके बाद जीजीआईसी एवं जीआईसी के विद्यार्थियों की उपस्थिति में गोष्टी एवं सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता राजकरन रावत, डॉक्टर अवधेश वर्मा, रामबरन वर्मा, मुशर्रफ अली, राम सिंह उर्फ भूल्लन वर्मा, एएमए, व अन्य अधिकारी व कर्मचारी का उपस्थित रहे।
वहीं पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज समेत विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान टैगलाइन वाले पोस्टर, बैनर व झंडे के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें प्रधानाचार्य राधेश्याम धीमान समेत अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य भी उपस्थित रहे। सपा जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने जिला कार्यालय पर बाबा साहब की जयंती पर आयोजित स्वाभिमान स्वमान समारोह में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, रतनलाल राव, पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा, प्रदेश सचिव हुमाऊं नईम खान, जितेंद्र वर्मा, नरेंद्र वर्मा, दानिश सिद्दीकी, सुरेश चंद्र गौतम, वीरेंद्र प्रधान, प्रीतम सिंह वर्मा सहित तमाम सपाई मौजूद रहे।
वहीं सपा के भिटरिया कार्यालय में भी अंबेडकर जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने जयंती पर यूटा द्वारा आयोजित पुष्पांजलि समारोह एवं भंडारा में उपस्थित होकर बाबा साहब को नमन किया। रामनगर प्रतिनिधि के अनुसार नगर पंचायत कार्यालय पर कस्बा अध्यक्ष रामशरण पाठक व विकासखंड सभागार में ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी एवं बीडीओ जितेंद्र कुमार यादव ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। इस मौके पर अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
रामसनेहीघाट प्रतिनिधि के अनुसार विकास खण्ड दरियाबाद के ग्राम डेखवा (कमोली) में बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने उन्हें नमन किया। दरियाबाद कस्बे में जल जीवन सेवा समिति द्वारा बाबा साहब की जयंती पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। जिसमें प्रथम स्थान दिव्यांशु लोधी, द्वितीय स्थान शिवांश मिश्रा और तृतीय स्थान सत्येन्द्र यादव ने प्राप्त किया। कस्बा कोटवा सडक में एक निजी संस्थान में आयोजित अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में जिला सचिव कांग्रेस मनीष रावत ने कहा बाबा साहब ने दलितों और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया।
सतरिख प्रतिनिधि के अनुसार शरीफाबाद गांव में जयंती के अवसर पर ग्रामीणों ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण किए। साथ ही भंडारे का भी आयोजन हुआ। बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। सुबेहा प्रतिनिधि के अनुसार शरीफाबाद गांव में भाजपा नेता आर. के चौधरी के आवास पर अँबेडकर जयंती समारोह मनाया गया। मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष अरविन्द कुमार मौर्या ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
मसौली प्रतिनिधि के अनुसार तिलपुरा गांव में अंबेडकर जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत मुक्ति मोर्चा पिछड़ा वर्ग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी प्रकार हैदरगढ़, सिरौलीगौसपुर और फतेहपुर तहसील क्षेत्रों में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए।
बाबा साहब के आदर्शों को कार्यप्रणाली में उतारें: डीएम
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में डॉ. भीमराव आंबेडकर का जयन्ती समारोह लोकसभागार कलेक्ट्रेट में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एडीए डॉ. अरुण कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर केडी शर्मा व विवेक शील यादव सहित कलेक्ट्रेट के कमर्चारियों ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया। डीएम ने कहा कि मनीषी, चेतन विचारक, दूरदर्शी, दृढ़संकल्प के धनी सदी के महानायक बाबा साहब की जयंती पर उन्हें शतशत नमन करता हू। आज जब हम बाबा साहब को याद करते है तो हमें यह भी देखना चाहिए कि बाबा साहब के आदर्शों और उनकी शिक्षाओं को हम अपने जीवन और कार्यप्रणाली में उतार रहे है या नहीं। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी में एक कहावत है विजडम इज सुपीरियर टू नॉलेज अर्थात सिर्फ ज्ञान अर्जित करना ही उद्देश्य नहीं है, उस ज्ञान को उपयोग कर सकने की जो क्षमता होती है वो बेहतर होती है। बाबा साहब का दृष्टिकोण बहुत उच्च कोटि का था। वहीं पुलिस अक्षीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने भी अपने कार्यालय डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी नीतियों व विचारों का स्मरण कर नमन किया। इस दौरान सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-मायानगरी के सितारों को रास आने लगी अवध की सरजमीं : लखनऊ पहुंचे अभिनेता इमरान हाशमी ने डिप्टी सीएम से की मुलाकात