वक्फ बिल पर सीएम ममता बनर्जी की टिप्पणी सही नहीं, केंद्रीय कानून मंत्री ने साधा निशाना
7.png)
नई दिल्ली। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उस टिप्पणी को ‘सही नहीं’ बताया, जिसमें कहा गया है कि संशोधित वक्फ कानून राज्य में लागू नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ममता ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) के दौरान भी इसी तरह की टिप्पणी की थी।
मेघवाल ने संवादाताओं से कहा, ‘‘लेकिन सीएए पश्चिम बंगाल में लागू किया गया।’’ वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए कानून मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह बयान कि पश्चिम बंगाल में कानून लागू नहीं किया जाएगा, ‘सही नहीं’ था। उन्होंने कहा, ‘‘ममता ने सीएए के दौरान भी इसी तरह की टिप्पणी की थी, लेकिन सीएए बंगाल में लागू किया गया। यह संसद द्वारा पारित कानून है जिसे पूरे भारत में लागू किया जाता है। यदि इसके कार्यान्वयन के दौरान कोई कठिनाई होती है, तो नियम बनाते समय सुझाव दिए जा सकते हैं।’’
मेघवाल ने यह टिप्पणी बीआर आंबेडकर की 135वीं जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए कानून मंत्रालय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की। वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर शुक्रवार से मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद के सुती, धुलियान, समसेरगंज और जंगीपुर इलाकों में भड़की हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। हिंसा भड़कने के बाद से सैकड़ों लोग उन इलाकों से पलायन करने लगे हैं। पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में शनिवार रात तक 150 लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ेः आतंकवादियों के नापाक इरादे नाकाम! पाकिस्तान के पंजाब से तहरीक-ए-तालिबान के 10 आतंकवादी गिरफ्तार