Bareilly: घर से 50 मीटर दूरी पर मिला सिक्योरिटी गार्ड का शव, हत्या की आशंका

बरेली, अमृत विचार। फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक सिक्योरिटी गार्ड का शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान गांव करतोली निवासी धनपाल के रूप में हुई है। उनका शव घर से लगभग 50 मीटर दूर नवादा मोड़ के पास चकरोड पर पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सीओ फरीदपुर आशुतोष शिवम, एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा समेत पुलिस टीम पहुंची और जांच शुरू की।
जमीन के सौदे को लेकर चल रहा था विवाद
मृतक के छोटे भाई दिनेश ने बताया कि धनपाल ने 2022 में अपनी जमीन बदायूं के मूसाझाग क्षेत्र के कुछ लोगों को बेची थी। सौदे में साढ़े चार लाख रुपये बयाना लिया गया था, लेकिन समय पर जमीन की रजिस्ट्री नहीं हुई। इसके बाद धनपाल ने बयाना वापस नहीं किया, जिससे खरीदार लगातार दबाव बना रहे थे। बाद में उनके पिता ने वह जमीन किसी और को बेच दी और शाहजहांपुर के बंडा में नई जमीन खरीद ली थी।
छत पर सोने गए और अगली सुबह मिला शव
परिजनों के मुताबिक, धनपाल बरेली में एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे और एक महीने से तबीयत खराब होने के चलते घर पर थे। रविवार रात वह छत पर सोने गए थे। अगली सुबह उनका शव गांव के पास चकरोड पर पड़ा मिला। सीने और नाजुक अंगों पर गंभीर चोटें थीं, जिससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। धनपाल के भाई ने बताया कि उन्हें रतौंधी की बीमारी थी। परिवार में पत्नी ममता और तीन बच्चे हैं, जो घटना के बाद से सदमे में हैं।
फॉरेंसिक टीम ने जताई जानवर के हमले की आशंका
फॉरेंसिक जांच टीम के मुताबिक, शुरुआती जांच में यह छुट्टा जानवर के हमले का मामला लग रहा है। ग्रामीणों ने भी जानकारी दी कि गांव में एक सांड कई बार लोगों पर हमला कर चुका है। दो साल पहले उसने एक बुजुर्ग महिला की जान ले ली थी और एक ग्रामीण को घायल कर दिया था।
यह भी पढ़ें- माइग्रेन को नजरअंदाज करने से हो सकता ब्रेन अटैक, कानपुर में डॉक्टर बोले- चाइनीज फूड भी बीमारी के बढ़ने की एक वजह