कासगंज: किशोरी को बनाया हवस का शिकार...शिकायत पर जान से मारने की धमकी देकर फरार
कासगंज, अमृत विचार। सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव में एक शख्स ने अकेली नाबालिग किशोरी को दबोच कर अपनी हवस का शिकार बना लिया। पीड़िता को मां बाप को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। किशोरी का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है।
गांव किरामई में एक युवक अपनी पत्नी को दवा दिलाने के लिए सोरों गया हुआ था। घर में अकेली 17 वर्षीय बेटी और बच्चे थे, तभी गांव का ही रहने वाला विवेक पुत्र राकेश कुमार घर में घुस आया। छोटे-छोटे बच्चों को पैसा देकर दुकान पर भेज दिया। इसी बीच आरोपी ने किशोरी को दबोच लिया। उसके साथ रेप किया। बाद में विवेक ने किशोरी से कहा कि अगर तूने अपनी मां बाप को बताया तो तुझे जान से मार देंगे।
जब किशोरी के मां-बाप घर आये तो उसने पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। पीड़िता पिता किशोरी को लेकर कोतवाली पहुंचा और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया पीड़ित के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
