अराजक तत्वों ने मंदिर में स्थापित मूर्तियों को किया खंडित, गांव के लोगों में रोष, मौके पर पुलिस तैनात

अराजक तत्वों ने मंदिर में स्थापित मूर्तियों को किया खंडित, गांव के लोगों में रोष, मौके पर पुलिस तैनात

बहराइच, अमृत विचार। जनपद के रामपुर धोबियाहार गांव में स्थित एक मंदिर में स्थापित मूर्तियों को अराजक तत्वों ने रात में खंडित कर दिया। सुबह जानकारी होने पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की। सुरक्षा को लेकर गांव में पुलिस तैनात है।

खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर धोबियाहार निवासी सीताराम गुप्ता के घर के सामने शिव मंदिर स्थित है। जिसमें विभिन्न देवी देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं। मंदिर में स्थापित मूर्तियों को मंगलवार रात अराजक तत्वों ने तोड़ दिया। सुबह चार बजे इसकी जानकारी सीताराम को हुई तो उन्होंने अन्य लोगों को सूचना दी। गांव के लोग एकत्रित हुए। पुलिस को घटना से अवगत कराया गया। चौकी इंचार्ज टी एन मौर्य पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जांच की। थानाध्यक्ष ने जयदीप दुबे ने मौके पर पहुंच कर जांच की। पुलिस बल गांव में तैनात है। मंदिर के संस्थापक सीताराम गुप्ता ने थाने में तहरीर दी है। उनका कहना है कि महाशिवरात्रि पर मंदिर में भगवान शिव, लक्ष्मी और गणेश की मूर्तियों की स्थापना हुई थी। 

2025

जल्द हो घटना का खुलासा 

विश्व हिंदू परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष हिमांशु वर्मा ने मूर्ति खंडित किए जाने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने जल्द घटना का खुलासा करने और अराजक तत्वों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

यह भी पढ़ेः Waqf Bill को लेकर सियासत गर्म, प्रशांत किशोर ने केंद्र से लेकर नीतिश कुमार पर किया करारा प्रहार कहा- 'भाजपा मुसलमानों को...'