बरेली: मुख्यमंत्री के दौरे के लिए अधिकारियों की तैयारियों में तेजी, सड़क किनारे चल रहे विकास कार्य

बरेली: मुख्यमंत्री के दौरे के लिए अधिकारियों की तैयारियों में तेजी, सड़क किनारे चल रहे विकास कार्य

बरेली, अमृत विचार: मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर आ रहे सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए अफसरों की सोमवार को भी भागदौड़ जारी रही। तैयारियां देर रात तक चलती रहीं। मुख्यमंत्री की जनसभा में करीब 20 हजार लोगों के पहुंचने का अनुमान है। भाजपा के जनप्रतिनिधि भी इतनी भीड़ पहुंचने की उम्मीद लगाए हैं।

मंख्यमंत्री 11:10 बजे के करीब जनसभा स्थल बरेली कॉलेज के फुटबाल ग्राउंड पर पहुंचेंगे, जहां पर 932 करोड़ की 132 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, इसमें 507.44 करोड़ के 74 विकास कार्यों का लोकार्पण और 425.15 करोड़ के 58 नए कार्यों की आधारशिला रखेंगे।

स्कूल चलो और संचारी रोग जागरूकता अभियान की रैली को भी रवाना करेंगे। इसके बाद विकास भवन में मंडल के जिलों के अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद नवाबगंज के अधकटा नजराना में अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण करने जाएंगे।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सोमवार को तैयारियों में और तेजी दिखी। बरेली काॅलेज में पंडाल और मंच तैयार करने का काम पूरे दिन चला। सरकारी योजनाओं की होर्डिंग्स लगाईं गईं। जिन एंबुलेंस को सीएम हरी झंडी दिखाएंगे, वे भी बरेली कॉलेज पहुंच गई थीं।

विकास भवन में रंगाई-पुताई, साफ-सफाई देर रात तक होती रही। पुलिस लाइन मार्ग पर सड़क किनारे पड़ी मिट्टी हटा दी। दामोदर स्वरूप पार्क और गांधी उद्यान के सामने सड़क किनारे भी कार्य चलता रहा। एडीजी रमित शर्मा, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी राकेश सिंह, डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी अनुराग आर्य तैयारियों का जायजा लेते रहे।

मुख्यमंत्री के आने-जाने वाले रास्तों को सही किया गया। पानी का छिड़काव करके सड़कों के साथ डिवाइडरों को भी चमकाया गया। नगर निगम की टीम ने सड़क किनारे ठेले वालों को हटाते हुए मंगलवार को दुकानें नहीं लगाने की चेतावनी दी। अधिकारियों के अनुसार, जनसभा में करीब 20 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। लोगों को लाने के लिए 250 से ज्यादा बसों को लगाया गया है।

मंच पर 20 जनप्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था
मंच को भव्य तरीके से सजाया गया है। मंच पर मुख्यमंत्री के साथ करीब 20 जनप्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था की गई है, जिसमें प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर, वनमंत्री डॉ. अरुण कुमार, सांसद, विधायक, एमएलएसी, पार्टी के जिला, महानगर अध्यक्ष शामिल रहेंगे।

ये भी पढ़ें- Bareilly: पिता की डांट के बाद युवक ने दी जान, 8 दिन पहले जन्मी थी बेटी...परिवार में मातम

ताजा समाचार