मेरठ के बाद हमीरपुर में भी नीले ड्रम की चर्चा: पति बोला- पत्नी देती है धमकी, महिला का आरोप- यह बात सरासर झूठी
पीड़िता ने जिलाधिकारी को पत्र सौंप ससुरालियों पर कार्रवाई की मांग की
हमीरपुर, अमृत विचार। राठ कस्बे के सिकंदरपुरा इलाके में मामूली विवाद के चलते एक महिला ने अपने ससुर और पति पर गाली गलौज कर उनकी जमकर पिटाई की। इसके बाद दोनों लोगों को मार कर नीले ड्रम में भरकर सीमेंट से जाम करने की धमकी दी। इस मामले में नया मोड़ सामने आया है। पीड़ित की बहू ने शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच अतिरिक्त एसडीएम को पत्र सौंप न्याय की गुहार लगाई है।
राठ कस्बे के सिकंदरपुरा निवासी अमृता ने आरोप लगाया कि उसकी नौ वर्ष पूर्व दीपक पुत्र रामनारायण से शादी हुई थी। शादी के बाद से ही पति शराब के नशे में धुत होकर उसके साथ मारपीट करता था। जिसकी शिकायत उसने अपने ससुरालियों सास, ससुर, ननद व देवर से की थी।
आरोप लगाया कि बीते 16 अप्रैल को उक्त सभी ससुरालीजन उसको जान से मारने का षड्यंत्र रचकर उसके साथ मारपीट पर आमद हो गए। किसी तरह उसने जान बचाकर मौके से भाग निकली। जिसके बाद से वह छिपकर अपने रिश्तेदारों के यहां रुकी है। उसने पत्र के माध्यम से प्रकरण की जांच कर सभी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अपने दोनों बच्चे वापस दिलाने की मांग की है।
ये भी पढ़ें- फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा...खड़े डंपर से टकराई कार, हादसे में चार की मौत व दो घायल, मची चीख-पुकार
