कासगंज: शटडाउन लिया था...फिर भी दौड़ा करंट, लापरवाही से गई लाइनमैन की जान

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार: शनिवार की सुबह मुबारकपुर सिगतरा गांव में एलटी लाइन का विद्युत तार टूट गया। ग्रामीणों ने सूचना क्षेत्रीय लाइनमैन को फोन पर दी। मौके पर पहुंचे संविदा कर्मी लाइनमैन ने विद्युत सबस्टेशन पर तैनात एसएसओ से फोन पर ही शटडाउन ले लिया। इसके बाद वह खंभे पर चढ़कर तार को ठीक करने लगा। किसी तरह एचटी लाइन में करंट आ गया, जिससे लाइनमैन की मौत हो गई। परिजनों ने एसएसओ पर फीडर जोड़ने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

गांव मुबारकपुर सिगतरा निवासी 28 वर्षीय अरविंद कुमार पुत्र तिलक सिंह नदरई विद्युत सबस्टेशन पर संविदा कर्मी के रूप में तैनात थे। शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने उन्हें एलटी लाइन का तार टूटने की सूचना फोन पर दी थी। वह टूटे पड़े विद्युत तार को देखने के लिए मौके पर पहुंच गए। कोई हादसा न हो जाए, इसके लिए अरविंद ने फोन पर विद्युत सबस्टेशन पर तैनात एसएसओ से शटडाउन ले लिया। जब वह एलटी लाइन के खंभे पर चढ़कर विद्युत तार को ठीक कर रहे थे, तभी अचानक करंट आ गया, जिसकी चपेट में आकर वह खंभे से नीचे गिर गए।

परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने अरविंद को मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के पिता तिलक सिंह ने आरोप लगाया कि विद्युत सबस्टेशन पर तैनात एसएसओ ने शटडाउन होने के बावजूद फीडर को चालू कर दिया, जिससे मेरे बेटे अरविंद की मौत हो गई। एसएसओ की बड़ी लापरवाही है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें- Chitrakoot Accident: श्रमिकों की पिकअप को टैंकर ने मारी टक्कर, दो की मौत, एक बच्ची और पांच श्रमिक घायल, दो रेफर

संबंधित समाचार