Auraiya Accident: ट्रैक्टर की टक्कर से मंदिर की छत गिरने से चार दबे, तीन भाई-बहन की मौत, पिता-पुत्री गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

औरैया, अमृत विचार। बिधूना में शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव मढहा माछीझील में चने की फसल की ट्रैक्टर से दांत चलाकर मड़ाई करते समय ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर मंदिर के पिलर से टकराने से मंदिर की छत टूट कर नीचे गिर गई। जिसमें एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप घायल हो गये। ग्रामीण चारों को लेकर सीएचसी बिधूना पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने भाई-बहन को मृत घोषित कर दिया, जबकि पिता-पुत्री को गंभीर हालत में सैंफई के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में दूसरी बहन की भी मौत हो गयी। 

डीएम-एसपी ने सीएचसी व घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने पीड़ित परिजनों को मदद का आश्वासन दिया है। शनिवार का दिन मढहा माछी झील निवासी अजयपाल सिंह के परिवार के लिए काला दिन साबित हुआ। एक साथ तीन किशोर भाई-बहनों की मौत से गांव में कोहराम मच गया।

मढहा माछीझील निवासी अजयपाल 55 वर्ष पुत्र हरनाम सिंह शनिवार की सुबह अपने बच्चों साक्षी 17 वर्ष, कजरी 14 वर्ष व रौनक 8 वर्ष के साथ अपने खेत के गेंहू काटने को निकले थे।‌ दिन में करीब 10 बजे धूप अधिक हो जाने के कारण अजयपाल अपने बच्चों के साथ पास में ही स्थित चंद्रप्रकाश गुप्ता के मंदिर के नीचे बैठकर आराम करने लगे। 

मंदिर के ही पास अजयपाल का भतीजा दीपक पुत्र छिद्दन सिंह अपने ट्रैक्टर से चना की फसल पर दांय चलाकर मढ़ाई कर रहा था। तभी दिन में करीब 11:45 बजे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर मंदिर के पिलर से जा टकराया। ट्रैक्टर के टकराने से पिलर के साथ मंदिर की छत टूटकर नीचे जा गिरी। जिससे मंदिर के नीचे आराम कर रहे अजयपाल व उनके बच्चे रौनक, कजरी व साक्षी मलबे के नीचे दब गये। 

भतीजे के चिल्लाने पर वहां आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। जिन्होंने चारों को मलबे से निकाला और उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना ले आये। जहां डॉक्टरों ने पुत्र रौनक 8 वर्ष व पुत्री कजरी 12 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर घायल पुत्री साक्षी व अजयपाल को रिम्स सैंफई के लिए रेफर कर दिया।इस दौरान  रास्ते में साक्षी की भी सांसें थम गई। 

घटना की जानकारी होते ही जिलाधिकारी डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने अस्पताल पहुंच कर मृतकों के परिजनों, धर्मेंद्र सिंह सेंगर पूर्व प्रधान से घटना के बारे में जानकारी की। कोतवाली पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें- फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा...खड़े डंपर से टकराई कार, हादसे में चार की मौत व दो घायल, मची चीख-पुकार

संबंधित समाचार