कासगंज: बेकाबू होकर पलटी तेज रफ्तार बुलेरो...एक महिला की मौत व पांच घायल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

कासगंज, अमृत विचार। साले की सालगिरह कार्यक्रम में शिरकत कर लौट रहे बुलेरों कार सवारों की कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि पांच बच्चे घायल हो गए। जिनमें से दो बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ मेडिकल कॉलेज को रेफर किया गया है। घटना को लेकर मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 

सहावर थाना क्षेत्र के गांव बोदर निवासी 40 वर्षीय मनोज कुमार अपनी पत्नी लता, 18 वर्षीय बेटी रोजी, 15 वर्षीय ईशा, दस वर्षीय जिगर, आठ वर्षीय नन्ने के साथ बुलेरों में सवार होकर बदायूं जिले के उझानी के गांव कोटरा में अपने साले की शादी की वर्ष गांठ में शामिल होने के लिए गए थे। सभी लोग रात्रि में लौट कर आ रहे थे, तभी रात्रि के 1:30 बजे के लगभग सहावर थाना क्षेत्र गांव अलादीन पुर चौराहे समीप कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में एक महिला सहित छह लोग सवार थे। 

ग्रामीणो की सूचना पर पहुंची सहावर थाना पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद लता को मृत घोषित कर दिया। जबकि15 वर्षीय ईशा, 10 वर्षीय जिगर का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है, जबकि रोजी और मनोज को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में अलीगढ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। इंस्पेक्टर प्रवेश राणा ने बताया मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। कार सवार एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।

संबंधित समाचार