लखीमपुर खीरी: शारदा बैराज घूमकर लौट रहे बाप-बेटे को बस ने रौंदा...दोनों की दर्दनाक मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। लखीमपुर-शारदा नगर मार्ग पर गांव तेतारपुर के पास शनिवार की दोपहर निजी यात्री बस ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। तीनों शारदा बैराज घूमकर अमरोहा वापस जा रहे थे। वहीं हादसे के बाद अनियंत्रित बस के पेड़ से टकरा जाने से बस में सवार चार यात्री भी घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।
 
हादसा दोपहर एक बजे के आसपास थाना फूलबेहड़ क्षेत्र में हुआ। अमरोहा के  निजामपुर सेनधरी निवासी बलवंत अपने पुत्र आनंद कुमार और साला विजय के साथ शनिवार को शारदा नगर स्थित बैराज टहलने गए थे। दोपहर बाद पिता और पुत्र एक बाइक से और विजय दूसरी बाइक से वापस लखीमपुर जा रहे थे। फूलबेहड़ क्षेत्र के तेतारपुर गांव के पास मोड़ पर निजी बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे  बलवंत (52) और उसके पुत्र आनंद (35)  की मौके पर मौत हो गई। गनीमत रही दूसरी बाइक से साथ चल रहा विजय बाल-बाल बच गया। 

हादसे के बाद बस भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इसमें बस सवार थाना निघासन के कस्बा रकेहटी निवासी इनायत अली, बाराबंकी निवासी प्रहलाद, थाना शारदानगर के गांव रमियाबेहड़ निवासी सुमन देवी पत्नी विनोद (32), धौरहरा निवासी बिटौली पत्नी बांके (50) और थाना फूलबेहड़ के गांव सरवा सेंटर निवासी साकिरा (56) घायल हो गईं।

एंबुलेंस के प्रोग्राम मैनेजर कैलाश विष्ट ने बताया कि सूचना पर तत्काल एंबुलेंस 108 व 102 मौके पर पहुंची। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। प्रभारी निरीक्षक फूलबेहड़ आलोक धीमान ने बताया कि अमरोहा निवासी मृतक पिता और पुत्र शहर के राजापुर चौराहे के पास जड़ी बूटी बेचने का काम करते थे। बस में कुछ सवारियों को भी चोटें आई हैं।

संबंधित समाचार