बुलडोजर के साथ सपा सांसद रामजीलाल के घर पहुंची करणी सेना, राणा सांगा पर दिया था विवादित बयान, पथराव में पुलिसकर्मी भी घायल
.png)
आगर, अमृत विचारः आगरा जनपद में राणा सांगा पर विवादित बयान देने वाले सपा के राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) रामजीलाल सुमन के आवास पर बुधवार दोपहर करणी सेना (Karni Sena) ने घेराव कर दिया। बवाल की संभावना पर पुलिस पहले से ही तैनात थी।
इस दौरान करणी सेना के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए राज्यसभा सांसद के आवास में घुसने की कोशिश करने लगे। पुलिसकर्मियों ने कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया तो वह आक्रोशित होकर पुलिसकर्मियों से उलझ पड़े। उग्र कार्यकर्ता सांसद के आवास पर पड़ी कुर्सियां फेंकने लगे और लाठी-डंडों से तोड़फोड़ करने लगे। इस हमले में इंस्पेक्टर भी चोटिल हो गए।
हंगामे की जानकारी मिलते ही हरीपर्वत थाना की पुलिस फोर्स को बुलाया गया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को लाठियां फटकारते हुए खदेड़ना शुरू कर दिया। सूत्रों की मानें तो, इस दौरान पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर घेराव की तैयारी सुबह से ही की जा रही थी। इस दौरान एत्मादपुर में करणी सेना से पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकजुट हुए थे। वहां भी पुलिस के द्वारा इन्हें रोका गया था। इस बीच दोपहर को बड़ी संख्या में ये लोग सपा सांसद के हरीपर्वत क्षेत्र स्थित आवास तक पहुंच गए।
यह भी पढ़ेः राणा सांगा टिप्पणी विवाद पर लखनऊ यूनिवर्सिटी में भड़का जनाक्रोश, छात्रों ने फूंका सपा सांसद का पुतला