बाराबंकी: बिल्ड भारत एक्सपो में 34 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

 बाराबंकी:  बिल्ड भारत एक्सपो में 34 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

बाराबंकी, अमृत विचार : इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) बिल्ड भारत एक्सपो-2025 का आयोजन कर रहा है। यह प्रदर्शनी 19 से 21 मार्च 2025 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में होगी। एक्सपो का उद्घाटन 19 मार्च को सुबह 11 बजे होगा। इस प्रदर्शनी में देश की 151 से अधिक कंपनियां अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी। इसमें ऑस्ट्रिया, मलेशिया, रूस, ईरान, कनाडा और आइसलैंड समेत 34 देशों के व्यापार आयुक्त और व्यावसायिक प्रतिनिधिमंडल हिस्सा लेंगे।

एक्सपो का मुख्य उद्देश्य भारत, विशेषकर उत्तर भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को बढ़ावा देना है। साथ ही विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में नई तकनीकों और व्यापारिक अवसरों को प्रोत्साहित करना है। केंद्र सरकार के एमएसएमई मंत्रालय और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने इस एक्सपो को मान्यता दी है। उत्तर प्रदेश के एमएसएमई और निर्यात प्रोत्साहन विभाग भी इसका समर्थन कर रहे हैं। प्रदर्शनी में 151 से अधिक स्टॉल लगेंगे।

इनमें हरित और स्वच्छ ऊर्जा, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, भवन निर्माण सामग्री, विद्युत और इलेक्ट्रॉनिक्स तथा एक जिला-एक उत्पाद और निर्यात योग्य उत्पादों का प्रदर्शन होगा। इस आयोजन में 500 से अधिक वास्तुकार, 1000 से अधिक लघु उद्यमी और 15,000 से ज्यादा घरेलू व्यापारिक आगंतुक शामिल होंगे। एक्सपो में रूस, जापान, वियतनाम, इराक, सिंगापुर, नीदरलैंड, बांग्लादेश, फिलिपींस, म्यांमार, थाईलैंड, मॉरीशस, दक्षिण कोरिया, नेपाल, फिजी, इंडोनेशिया समेत कई देशों के राजदूत और व्यापार आयुक्त भाग लेंगे।

एमएसएमई विकसित करना आवश्यक

चैप्टर चेयरमैन, आईआईए कैप्टन राजेश तिवारी के मुताबिक, विकसित भारत के निर्माण में लघु उद्योगों की महत्वपूर्ण भूमिका है और इसके लिए लघु उद्योगों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में प्रोडक्ट को बेचने का अवसर दिलाकर एमएसएमई विकसित करना आवश्यक है। इसी दिशा में आईआईए द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है। एक्सपो के प्रथम संस्करण को सफल बनाने में भारत सरकार सहित उत्तर प्रदेश सरकार एवं दिल्ली सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है। इस एक्सपो में विजिट निःशुल्क है।

यह भी पढ़ें- Sultanpur News : संदिग्ध परिस्थितियों में सीएचसी अधीक्षक का मिला शव

ताजा समाचार

कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार  
अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर
संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बेटे व परिजनों को पुलिस ने किया पाबंद
पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 21 श्रमिकों की मौत, PM ने जताया दुख, राहुल बोले- हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए
संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना
इस राज्य के शहरों में ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी, MMR में 10,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद