कासगंज: सिपाही की अभद्रता से गुस्साए कार्यकर्ताओं ने किया चक्का जाम, कार्रवाई की मांग

कासगंज: सिपाही की अभद्रता से गुस्साए कार्यकर्ताओं ने किया चक्का जाम, कार्रवाई की मांग

सोरोंजी, अमृत विचार: सोरों कोतवाल से होली मिलकर लौट रहे कार्यकर्ताओं से एक सिपाही ने अभद्रता कर दी और संगठन के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया। इससे गुस्साए कार्यकर्ताओं ने कोतवाली के बाहर मथुरा-बरेली मार्ग पर बैठकर चक्का जाम कर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने सिपाही को लाइन हाजिर कर कार्रवाई करने की मांग की, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी।

जिला आंदोलन प्रमुख राहुल लोधी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ता सौरभ शनिवार को कोतवाल जगदीश चंद्र से होली मिलने गए थे। होली मिलकर जब वे बाहर निकले, तो सिपाही राहुल चाहर ने उनके साथ अभद्रता की और संगठन के बारे में भला-बुरा कहा। इस घटना की जानकारी सौरभ ने अपने साथियों को दी, जिसके बाद रविवार दोपहर बड़ी संख्या में एबीवीपी कार्यकर्ता सोरों कोतवाली के बाहर एकत्र हुए।

इसके बाद मथुरा-बरेली मार्ग पर नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम की सूचना मिलते ही कोतवाल जगदीश चंद्र और सीओ आंचल चौहान मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कार्यकर्ता सिपाही को लाइन हाजिर करने की मांग पर अड़े रहे।

बाद में कार्यकर्ताओं ने सीओ को मांगपत्र देकर कार्रवाई की मांग की। काफी समझाने के बाद कार्यकर्ता सड़क से हटे, तब जाकर एक घंटे बाद मथुरा-बरेली मार्ग सुचारु हो सका। राहुल लोधी ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे के अंदर सिपाही राहुल चाहर को लाइन हाजिर नहीं किया गया, तो जिले भर में एबीवीपी कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस मौके पर अंकित पाठक, हिमांशु लोधी, अनंत ठाकुर, यश मिश्रा, मृदुल तिवारी समेत कई एबीवीपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- बदायूं: घर पर हमला, मारपीट और फायरिंग का वीडियो वायरल, युवक घायल