बरेली: हाउस टैक्स वसूली में नगर निगम की ताबड़तोड़ कार्रवाई, पांच दिनों में 3.59 करोड़ रुपये जमा

बरेली: हाउस टैक्स वसूली में नगर निगम की ताबड़तोड़ कार्रवाई, पांच दिनों में 3.59 करोड़ रुपये जमा

बरेली, अमृत विचार: शासन की सख्ती के बाद टैक्स विभाग 31 मार्च से पहले लक्ष्य पूरा करने के लिए ताबड़तोड़ वसूली और सीलिंग की कार्रवाई कर रहा है। पिछले पांच दिनों में रोजाना 50 लाख से अधिक की वसूली की जा रही है। सरकारी विभागों पर 35 करोड़ रुपये का बकाया है।

टॉप टेन की सूची में शामिल विभागों को लगातार नोटिस भेजा जा रहा है, लेकिन भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसको देखते हुए आगे कार्रवाई करने की योजना बनाई जा रही है।

हाउस टैक्स वसूली में स्थिति सुधारने के लिए नगर निगम पूरे दमखम के साथ उतर गया है। 31 मार्च तक 20 करोड़ रुपये वसूलने का लक्ष्य विभाग ने निर्धारित किया है। मार्च में जितना टैक्स वसूला गया है, उतना साल भर में नहीं वसूला गया है।

कई साल से टैक्स जमा न करने वालों के भवन और खाते सीज किए जा रहे हैं। पांच दिनों की वसूली पर नजर डाली जाए तो 3.59 करोड़ रुपये जमा हुए हैं। इसमें 19 मार्च को 69 लाख, 20 को 71 लाख, 21 को 79 लाख, 22 को 85 लाख और 23 मार्च को 55 लाख रुपये नकद जमा हुए हैं।

10 सरकारी विभागों पर करोड़ों का बकाया
जिला उद्योग कार्यालय पर 60 लाख, मुख्य वन संरक्षण कार्यालय पर 50 लाख, बरेली विकास प्राधिकरण पर 15 लाख, पशुपालन विभाग पर 11 लाख, रोडवेज पर 10 लाख, बिजली विभाग पर 18 करोड़, पुलिस पर 3.95 करोड़, पीडब्ल्यूडी पर 1.50 करोड़ और कृषि उत्पाद मंडी पर 1 करोड़ रुपये का टैक्स बकाया है।

करीब नौ महीने में पिछले साल की तुलना में अधिक की रकम जमा कराई गई है। सरकारी विभागों से वसूली के प्रयास किए जा रहे हैं। 31 मार्च तक वसूली के मामले में अच्छी प्रगति होगी- प्रदीप कुमार मिश्र, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी

ये भी पढ़ें- बरेली: फर्जी कागज दिखाकर कुर्की वारंट से बचने का प्रयास, कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट