Barabanki News : गोमती नदी में दो बच्चे डूबे, एक बचा दूसरे की मौत, मवेशी चराने के दौरान नदी में नहाने लगे बच्चे
.jpg)
Barabanki, Amrit Vichar : मवेशी चराने गए दो बच्चे गोमती नदी में नहाने के दौरान गहराई में चले गए। चीख पुकार सुन पहुंचे लोगों ने एक बालक को तो बचा लिया पर गोताखोरों की सघन तलाशी के बाद दूसरे का शव बरामद हुआ। घटना की खबर पहुंचते ही मृत बालक के परिजनों में कोहराम मच गया वहीं दिल्ली से पिता बाराबंकी के लिए रवाना हुआ है।
जानकारी के अनुसार रविवार को असंद्रा थाना क्षेत्र के बाजपुरा मजरे भेड़िया गांव निवासी अंकित कुमार (13) पुत्र जगदीश प्रसाद निषाद गांव के ही राजवीर निषाद (8) पुत्र ज्वाला प्रसाद व उसकी बहन रामदुलारी के साथ गांव के बाहर गोमती नदी के किनारे मवेशी चराने गया था। वहां पर अन्य चरवाहे भी मौजूद थे। दोपहर करीब 12 बजे अंकित व राजवीर नहाने के लिए गोमती नदी में उतर गए। खुद पर नियंत्रण खोकर वह गहरे पानी में पहुंच गए और डूबने लगे। बच्चों को डूबते देख कर बहन रामदुलारी ने मदद के लिए शोर मचाना शुरु कर दिया। शोर सुनकर वहां मौजूद लोगों ने नदी में छलांग लगा दी।
उन्होने राजवीर को तो नदी से सुरक्षित निकाल लिया लेकिन अंकित का कुछ पता नहीं चला। बच्चों के डूबने की खबर गांव तक पहुंचते ही मौके पर मजमा लग गया। सूचना पाकर थाना प्रभारी शुब्बा चौहान, हलका दरोगा राशिद खान व संदीप पांडेय मौके पर पहुंचे। उन्होने स्थानीय गोताखोरों की मदद से जाल नदी में डलवाया और गायब अंकित की तलाश शुरु करवाई। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद पांच सौ मीटर की दूरी पर मछली के जाल में अंकित का शव फंस गया। पुलिस ने शव को नदी से निकलवा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक का पिता दिल्ली में मजदूरी करता है, सूचना पाकर वह दिल्ली से रवाना हो गए। मृतक पांच भाई बहन में सबसे छोटा था। सबसे बड़ी विवाहित बहन रेनू (24), भाई दिनेश (20), मुनेश (18), अनेक (16) व अंकित (13) हैं। अंकित की मौत से परिजन सदमे में हैं।
हादसों में बालक समेत तीन लोगों की मौत, तीन घायल
अलग अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में एक बालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हो गए। मृतकों में एक बस्ती जिले का रहने वाला है। जो लखनऊ से वापस लौट रहा था।
निन्दूरा प्रतिनिधि के अनुसार हादसा रविवार की दोपहर हुआ। कुर्सी थाना क्षेत्र के ग्राम बैनाटीकरहार निवासी रंजीत यादव रविवार की दोपहर उपेन्द्र यादव (10 वर्ष) को लेकर गांव के बाहर खेत की सिंचाई करने के लिए गए थे। दोपहर एक बजे कोढ़वा-अगासड़ रोड पर मार्ग के किनारे के एक पेड़ की छाव में उपेन्द्र खड़ा था। इसी दौरान उधर से मोबाइल पालेसर लेकर निकल रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने बालक को रौंद दिया। मौके पर ही उपेन्द्र की मौत हो गई। घटना होते ही चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची कुर्सी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बालक की मौत से परिवार में रोना पिटना मच गया। बनीकोडर प्रतिनिधि के अनुसार सड़क हादसा असन्द्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवीगज सुबेहा मार्ग पर गनी की पुलिया के निकट हुआ। शनिवार की देर रात यहां पर बोलेरो और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कुर्सी थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी राजन सिंह पुत्र संत बख्श के रूप में की गई जो बाइक से अपने मामा के घर जा रहे थे। घायल को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक अन्य घटना में जिला बस्ती थाना परशुरामपुर ग्राम सोनबरसा निवासी अरविंद कुमार (19) पुत्र हीरालाल किसी काम से लखनऊ गया था हुआ था। शनिवार की देर रात वह बाइक से लौट रहा था।
शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत असैनी मोड़ के पास के पास किसी वाहन चालक ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें अरविंद गंभीर घायल हो गया। लोगों ने उसे आनन-फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां ईलाज के दौरान अरविंद की मौत हो गई। मृतक के पास मिले मोबाइल फोन व अन्य अभिलेखों से मिले पता व मोबाइल नम्बर से परिजनों को सूचना दी गई। रामसनेहीघाट प्रतिनिधि के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामपुर रायसाहब निवासी 80 वर्षीय गुरुशरण किसी काम से बेलहा चौराहा गए थे। वह भिटरिया दरियाबाद मार्ग पार कर रहे थे कि एक बाइक सवार ने उन्हे टक्कर मार दी।
हादसे में वृद्ध व बाइक सवार विकास घायल हो गया। इन दोनों को ईलाज के लिए भर्ती कराया गया। त्रिवेदीगंज प्रतिनिधि के अनुसार लोनीकटरा थाना क्षेत्र मे दहिला पोखरा मार्ग पर रविवार सुबह करीब दस बजे खैरा कनकू गांव के सुनील रावत का पांच वर्षीय पुत्र अंकुल खेल रहा था। खेलते खेलते मासूम ट्रक से टकराकर घायल हो गया। परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने मौरंग लदे ट्रक को कब्जे में ले लिया।
यह भी पढ़ें- Pratapgarh News : पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, औरंगजेब से ज्यादा क्रूर था नाथूराम गोडसे