Kanpur: तेज धमाके के साथ फटा सिलेंडर, तीन लोग घायल, अस्पताल में भर्ती, गोदाम में वेल्डिंग करते समय हुआ हादसा

Kanpur: तेज धमाके के साथ फटा सिलेंडर, तीन लोग घायल, अस्पताल में भर्ती, गोदाम में वेल्डिंग करते समय हुआ हादसा

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयला नगर में स्थित सत्यपाल इंडस्ट्रियल नामक कंपनी में लोहे की पाइप की वेल्डिंग करते समय अचानक सिलेंडर फट गया। घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों से सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। 

कोयला नगर के बांकेलाल पुरम में एक गैस गोदाम के पास सोनू का पेंटिंग करने का कारखाना है। वहां पर काम कर रहे कर्मचारी हरदोई निवासी रमेश, जोधेपुर जरकला निवासी विजय सिंह और हरदोई के कुलिया निवासी विजय कुमार ने बताया कि रविवार की देर शाम को पेंट और थिनर का मिश्रण करते समय अचानक तेज धमाका हुआ। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। धमाके से कारखाने में आग लग गई।

आनन-फानन में क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही आग को बुझाने का काम शुरू किया गया। वहीं पुलिस के आने से पहले ही लोगों ने आग को बुझा लिया। साथ ही झुलसे तीनों मजदूरों काे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: शादी पक्की होने पर युवक ने किया शारीरिक शोषण, तिलक व सगाई में ठगे 41 लाख, अब तोड़ा रिश्ता, जानिए मामला