कानपुर में पार्षद दल नेता नवीन पंडित ने निकाली बाइक रैली; केमिकल रंगों का उपयोग न करने की दी सलाह...

कानपुर में पार्षद दल नेता नवीन पंडित ने निकाली बाइक रैली; केमिकल रंगों का उपयोग न करने की दी सलाह...

कानपुर, अमृत विचार। पार्षद दल नेता नवीन पंडित ने गुरुवार को केमिकल रंगों का उपयोग न करने के लिये जागरूकता रैली निकाली। वाहन रैली गोविंद नगर में रामलीला मैदान से किया गया। जिसमें जनता से निवेदन किया गया कि केमिकल रंगों का उपयोग न कर हर्बल रंग व चंदन से होली का त्यौहार मनाया जाए। 
Naveen Pandit holi

बाइक रैली में मुख्य रूप से वैभव पाहवा, बिनोद कुमार, प्रकाश वीर आर्य, राजिंदर सिंह जिंदी,मनीष गंगवानी, स्वीटी सरदार, प्रणवीर सिंह चंदेल, अनिल श्रीवास्तव, नवीन तुलसनी, रोहित शुक्ला, पप्पू ठाकुर, टोनी ग्रोवर, मनोज कुमार, विजय भारती, अश्विनी, जसपाल भगत , कुलदीप सोनी, विकास भूरे, प्रभात कुमार, राजेश चौहान, बृजेश कुमार, चरणजीत भारद्वाज, टिंकू शुक्ला, सनी ढींगरा, आदिया मिश्र, सोनू अवस्थी, लवी सिंह समेत सैकड़ों लोग रहे।

ये भी पढ़ें- कानपुर में DM व उनकी पत्नी ने दिव्यांग बच्चों संग खेली होली...कपड़े व उपहार भी दिये; गीतों पर जमकर थिरके बच्चे