Kannauj: कोटेदार से छह लाख रुपये की टप्पेबाजी, जमीन पर गिरे 10 रुपये उठाते समय नोटों भरा थैला ले भागा उचक्का

Kannauj: कोटेदार से छह लाख रुपये की टप्पेबाजी, जमीन पर गिरे 10 रुपये उठाते समय नोटों भरा थैला ले भागा उचक्का

कन्नौज, अमृत विचार। पेट्रोल पंप पर बाइक से डीजल लेने पहुंचे व्यक्ति के साथ 6 लाख रुपये की टप्पेबाजी हो गई। जब वह जमीन पर गिरा 10 का नोट उठा रहा था तभी उचक्का बाइक पर टंगा रुपये का थैला ले उड़ा। पीड़ित ने बैंक ऑफ बड़ोदा से रुपये निकाले थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैंक व पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसमें टप्पेबाज दिखाई दिया।

सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव अकौडन पुर्वा निवासी कोटेदार राम आसरे के किसी सहयोगी की शराब दुकान लाटरी में निकली है। इसमें वह पार्टनर बन रहा है। आबकारी विभाग में उसे सिक्योरिटी के तौर पर रुपये जमा कराना है। इसी लिये सोमवार को दोपहर 12 बजे वह बाइक लेकर सरायमीरा-कन्नौज रोड अशोक नगर में स्थिति बैंक ऑफ बड़ोदा शाखा से रुपये निकालने आया था। यहां से 6,30,000 रुपये निकाले। 30,000 रुपये पैंट की जेब में और बाकी के 6 लाख रुपये कपड़े के थैले में डाल लिये। 

थैले में पहले से एक काली बैग पड़ी थी जिसमें बैंक पासबुक के अलावा चेकबुक व आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत कोल्ड स्टोरेज में रखे गये आलू की पर्ची थी। बैंक से बाहर निकलने के बाद रुपयों से भरा थैला बाइक के हैंडिल में टांग लिया। इसके बाद वह बोर्डिंग मैदान के सामने स्थित पेट्रोल पंप पहुंचा, जहां 20 लीटर डीजल लिया। सेल्समैन को रुपये देते समय जेब से 10 का नोट जमीन पर गिर गया। वह नोट उठाने लगा, तभी उचक्का बाइक के हैंडिल में टंगा रुपयों से भरा थैला निकाल कर भाग निकला। 

पंप के सेल्समैन ने शोर मचाया लेकर तब तक वह गायब हो गया। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। जानकारी पर जिला न्यायालय चौकी प्रभारी सुभाष चंद्र, मकरंदनगर चौकी प्रभारी मनुज चौधरी के अलावा कोतवाली प्रभारी कपिल दुबे भी पहुंच गये। पुलिस ने बैंक व पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसमें पीड़ित ने उचक्के की पहचान की। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। पीड़ित ने घटना को लेकर तहरीर दी है।

बैंक शाखा से रेकी कर पंप तक पहुंचा टप्पेबाज

बैंक शाखा से रेकी कर टप्पेबाज पेट्रोल पंप तक पहुंचे, जहां मौका मिलते ही उसने कोटेदार की बाइक के हैंडल में टगा नोटो से भरा थैला निकाल लिया। ऐसा नहीं तो उसे कैसे पता कि थैले में रुपये हैं। इससे पुलिस की बैंक और एटीएम के बाहर की जाने वाली चेकिंग की पोल खोल दी है। पुलिस चेकिंग के समय इस तरह के अपराधी रफूचक्कर हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें- Unnao: डीआईओएस कार्यालय में विजिलेंस टीम का छापा, घूस लेते हुए 2 क्लर्क गिरफ्तार, मचा हड़कंप

 

ताजा समाचार