शाहजहांपुर में महिलाओं की सुरक्षा और कल्याण पर महिला आयोग ने की समीक्षा, निर्देश जारी

शाहजहांपुर में महिलाओं की सुरक्षा और कल्याण पर महिला आयोग ने की समीक्षा, निर्देश जारी

शाहजहांपुर, अमृत विचार: राज्य महिला आयोग की सदस्य सुजीत कुमारी ने बुधवार को जनपद भ्रमण कर महिलाओं से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही महिला जनसुनवाई, अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, जिला कारागार का निरीक्षण, वन स्टॉप सेंटर का अवलोकन, आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण करते हुए महिला कल्याण गतिविधियों का मूल्यांकन किया।

कलक्ट्रेट सभागार में महिलाओं की समस्याएं सुनते हुए उन्होंने त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई में घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न, विधवा एवं परित्यक्ता महिलाओं की समस्याएं, आर्थिक सहायता, सुरक्षा, शिक्षा आदि पर चर्चा की। कहा कि महिलाओं को अपनी शिकायत दर्ज कराने में हिचकिचाना नहीं चाहिए और प्रशासन को भी उनकी समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए।

इस दौरान घरेलू हिंसा के 8, जमीन विवाद के 4 और 7 अन्य मामले सामने आए। अतिरिक्त एसडीएम रविंद्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा, समाज कल्याण अधिकारी राजेश वर्मा, जिला मंत्री भाजपा आरती भदौरिया, जिला सूचना अधिकारी बाबूराम, अतिरिक्त एसएचओ थाना सदर बाजार विनोद कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

कारागार एवं वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण
एन्होंने जिला कारागार में महिला बैरक का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने महिला बंदियों से बात करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और जेल प्रशासन को निर्देश दिए कि महिलाओं को आवश्यक कानूनी सहायता, स्वास्थ्य सुविधाएं एवं सुधारात्मक कार्यक्रमों का लाभ दिलाया जाए।

निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा, जेल अधीक्षक मिजाजी लाल, जेलर कृष्ण मुरारी, डिप्टी जेलर सुभाष यादव, अनिल विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे। वन स्टॉप सेंटर में घरेलू हिंसा एवं अन्य संकटों का सामना कर रहीं महिलाओं को दी जाने वाली सहायता का अवलोकन किया।

उन्होंने केंद्र को और अधिक प्रभावी और संवेदनशील बनाने के निर्देश दिए। केंद्र प्रबंधक नमिता यादव, चाइल्डलाइन कोऑर्डिनेटर विनय शर्मा आदि मौजूद रहे।

पोषण और स्वास्थ्य सेवाओं की ली जानकारी
कांट ब्लॉक पर आंगनबाड़ी केंद्र, बालीपुर ग्राम पंचायत जराबन एवं कांट ब्लॉक के सभागार पर महिला कल्याण योजनाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं और बच्चों को दी जा रही पोषण एवं स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली।

साथ ही गोद भराई, अन्नप्राशन, पोषण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। सुपरवाइजर सुषुमा रानी सक्सेना, आंगनबाड़ी सुमन दीक्षित, रुचि मिश्रा, उषा देवी, मीरा, विकी राजेश्वरी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: बिजली विभाग ने 78 बकाएदारों के कनेक्शन काटे, छह लाइनमैन को दिया चेतावनी पत्र