शाहजहांपुर: सड़क दुर्घटनाओं में वकील समेत दो की मौत, एक घायल

शाहजहांपुर, अमृत विचार: जिले में सड़क दुर्घटनाओं में वकील समेत दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे खुदागंज और जलालाबाद थाना क्षेत्र में हुए।
खुदागंज थाना क्षेत्र के गांव देवरास निवासी 49 वर्षीय अजय कुमार पेशे से अधिवक्ता थे और तहसील तिलहर में प्रैक्टिस करते थे। मंगलवार को अधिवक्ता तहसील तिलहर आए थे। काम निपटाने के बाद शाम साढ़े 6 बजे वह अनमोल निवासी अकवरिया, थाना खुदागंज के साथ बाइक से तिलहर से खुदागंज जा रहे थे। कटरा-खुदागंज मार्ग पर कमलापुर गांव के सामने ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी ले जाया गया।
अधिवक्ता अजय कुमार की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उन्हें बरेली रेफर कर दिया। परिवार वाले उन्हें लेकर बरेली जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद परिवार वाले शव लेकर खुदागंज थाना पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अजय कुमार की पत्नी और तीन बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इधर, जलालाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला याकूबपुर निवासी 50 वर्षीय केशव सिंह, जो ई-रिक्शा चालक थे, छह दिन पहले दोपहर बाद बाजार में सब्जी खरीदने गए थे। फर्रुखाबाद रोड पर सड़क पार करते समय टेंपो ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार वालों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने तीन दिन पहले बरेली रेफर कर दिया था। बरेली में इलाज के दौरान मंगलवार शाम को उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।
पीपल के पेड़ की डाल गिरने से ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त (जमुका)
थाना रोजा क्षेत्र के रेती मोहल्ला में ब्रह्मदेव के स्थान पर बुधवार शाम करीब 4:30 बजे पीपल के पेड़ की एक बड़ी डाल, जो सड़क की ओर झुकी हुई थी, अचानक गिर गई। उसी समय सड़क पर एक मिनी ट्रैक्टर गुजर रहा था। पेड़ की डाल ट्रैक्टर के बोनट पर गिर गई, जिससे ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन चालक बाल-बाल बच गया।
पीपल की डाल गिरने से विद्युत तार भी सड़क पर गिर गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत विद्युत विभाग को सूचना देकर बिजली की लाइन कटवाई। इस घटना के चलते रोजा-रेती मार्ग पर यातायात बाधित रहा।
यह भी पढ़ें- कासगंज: ट्रांसफॉर्मर से तेल व क्वाइल चोरी, लगभग 6 लाख का नुकसान